हिंदी काव्य-जगत के सुप्रसिद्ध कवि सोहन लाल द्विवेदी द्वारा रचित “लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती” पक्तियों को चरितार्थ करने वाले एक शख्स की कहानी सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही है, जिसने कई बार असफलता का मुँह देखने के बाद भी, कभी अपने प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ी।
सोशल मीडिया में वायरल पोस्ट के अनुसार, टायलर कोहेन नामक शख्स को अपने 39वें प्रयास में फेल होने के बाद आखिरकार 40वें प्रयास में अपनी सपनों की कंपनी Google में नौकरी मिल ही गई। अब टायलर कोहेन की कहानी लोगों को ऑनलाइन प्रेरित कर रही है। बता दें, टायलर कोहेन ने दुनिया की टेक दिग्गज कंपनी Google के लिए एक या दो बार नहीं, बल्कि 39वीं बार आवेदन किया। उन्होंने Google के साथ अपने सभी ईमेल कम्यूनिकेशन का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
The story of a man who never stopped trying and finally got a job at his dream organisation Google is inspiring people online.
Tyler Cohen applied at the tech giant not one or twice, but a whopping 39 times. #TylerCohen #Google #GoogleOrganisation #DoorDash #news #viralpost pic.twitter.com/mdMFYI9uXe
— Always First (@alwaysFTweets) July 27, 2022
टायलर कोहेन के कभी थककर घुटने ना टेकने वाली प्रेरणादायी कहानी को विश्वभर में सराही जा रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस संघर्ष की कहानी पर खूब चर्चा भी कर रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैन फ़्रांसिस्को का निवासी युवा टायलर कोहेन Google में नौकरी करने से पहले अमेरिका की फूड कंपनी डोरडैश में असोसिएट मैनेजर के पद पर काम कर रहा था। टाइलर कोहेन ने नौकरी मिलने के बाद अपनी लिंक्डइन पोस्ट में लिखा, कि दृढ़ता और पागलपन के बीच एक बारीक रेखा है। मैं अभी भी यह पता लगाने का प्रयास कर रहा हूँ, कि मेरे पास दृढ़ता है या पागलप।
Google job in 40th attempt: Tyler Cohen was rejected 39 times, if successful, shared screenshot of mail on social media. pic.twitter.com/vyeOaDsGZN
— Shobana (@Shobana_29) July 27, 2022
बताया जा रहा है, कि टाइलर कोहेने ने पहली बार 25 अगस्त 2019 को गूगल की नौकरी के लिए अप्लाई किया था, लेकिन उसको रिजेक्ट कर दिया गया था। इसके बाद भी टाइलर ने हार नहीं मानी और फिर से कंपनी में आवेदन किया। 19 जुलाई, 2022 तक हर बार गूगल कंपनी ने टाइलर को 39वीं बार रिजेक्ट किया। इसके बाद टाइलर के 40वें प्रयास पर गूगल ने उसे नौकरी दी। उल्लेखनीय है, कि कोहेन की लिंक्डइन पोस्ट पर स्वयं Google कंपनी ने भी प्रतिक्रिया दी है।