कर्नाटक पुलिस ने भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेत्तारू हत्याकांड में (28 जुलाई, 2022) को दक्षिण कन्नड़ जनपद से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान बेल्लारे के जाकिर (29) और मोहम्मद शफीक (27) के रूप में हुई है। दोनों आरोपितो के पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े होने का संदेह जताया रहा है। पुलिस का दावा है, कि इन्हीं दोनों ने प्रवीण नेत्तारू के कत्ल का षड्यंत्र रचा था।
इससे पहले एडिशनल डीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) आलोक कुमार ने बेल्लारे इलाके की स्थिति जायजा के बाद कहा, कि भाजपा नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या की जांच के लिए मेंगलुरु और उडुपी पुलिस की 6 संयुक्त टीमें बनाई है। वहीं गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए दक्षिण कन्नड़ जिले के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश भगवान सोनवणे ने जानकारी दी, कि प्रवीण की हत्या के एक आरोपी जाकिर को हावेरी जिले के सावनूर से गिरफ्तार किया गया, जबकि शफीक को बेल्लारी में हिरासत में लिया गया। पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से छानबीन कर रही है।
Two men arrested in connection with murder of BJP youth wing leader in Karnataka's Dakshina Kannada: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) July 28, 2022
इस बीच केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शोभा करंदलाजे ने प्रवीण की हत्या की जांच नेशनल जांच एजेंसी (NIA) से कराए जाने की अपील की है। उन्होंने इस संबंध में गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस हत्याकांड की जांच एनआईए को सौंपे जाने का अनुरोध किया। कर्नाटक की उडुपी-चिकमंगलुरु सीट से लोकसभा सांसद शोभा करंदलाजे ने भाजपा नेता की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए, इस हत्याकांड के लिए मुस्लिम कट्टरपंथियों और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई), सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) और इसी प्रकार के अन्य समूहों को दोषी ठहराया है।
उल्लेखनीय है, कि प्रवीण नेत्तारू की हत्या को मामला तूल पकड़ता देख कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भाजपा सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। बुधवार को प्रवीण नेत्तारू की निर्मम हत्या को लेकर दक्षिण कन्नड़ जिले में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं में भीषण आक्रोश देखने को मिला। हिंदुवादी संगठन के कार्यकर्ता ने प्रवीण के परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील की कार को घेरकर उसे पलटने की भी कोशिश की।
#WATCH | Protestors express their anger over the murder of BJP Yuva Morcha worker Praveen Nettaru in Bellare, Dakshina Kannada.
The car being jolted by protesters reportedly belongs to Dakshina Kannada MP Nalinkumar Kateel#Karnataka pic.twitter.com/J4HyBZr0br
— ANI (@ANI) July 27, 2022
गौरतलब है कि भाजपा के 32 वर्षीय युवा नेता प्रवीण नेतारु को 26 जुलाई 2022 की रात दक्षिण कन्नड़ जिले की बेल्लारे में कुल्हाड़ी से हमला कर निर्ममता से मौत के घाट उतार दिया था। हत्याकांड के पीछे PFI और SDPI के हाथ होने की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, प्रवीण ने उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में फेसबुक पर एक पोस्ट किया था, जिसके कारण उन्हें निशाना बनाया गया। प्रवीण की हत्या के बाद बुधवार को दक्षिण कन्नड़ जिले में कई स्थानों पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। कई स्थानों पर पथराव और पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने की सूचना सामने आई है।