पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती धांधली (Bengal Teacher Recruitment Scam) में ममता सरकार के गिरफ्तार हुए मंत्री पार्थ चटर्जी की निकटतम सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को एक बार फिर छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान कैश और अभूषणों के साथ जाँच एजेंसी को अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से दो सेक्स टॉय भी मिले। बता दें, अर्पिता मुखर्जी के घर से लगातार कैश और कीमती सामान निकल रहा है, इतना सारा कैश देखकर जाँच एजेंसी के अधिकारी भी हैरान है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने जानकारी दी, कि बुधवार को अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया सोसाइटी वाले फ्लैट की तलाशी के दौरान जांच अधिकारियों को दो सेक्स टॉय मिले है। अस सवाल उठ रहे है, कि वह फ्लैट अर्पिता मुखर्जी का है, तो क्या वह उन सेक्स टॉयज का उपयोग कर रही थी? या फिर कोई और उस फ्लैट का प्रयोग कर रहा था? अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। सेक्स टॉयज के अलावा एक सोने और एक हीरे की अंगूठी भी बरामद की गई है। जिस पर अंग्रेजी अक्षर ‘P’ अंकित था।
2 sex toys found too ??? pic.twitter.com/gvkibze6Io
— Mohit Gulati ?? (@desimojito) July 28, 2022
जानकारी के लिए बता दें, प्रवर्तन निदेशालय ने बीती 23 जुलाई को अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट पर छापा मारा था। इस दौरान ईडी को करीब 21 करोड़ रुपए कैश मिला था। इसके अलावा अर्पिता मुखर्जी के एक अन्य कोलकाता स्थित बेलघरिया स्थित फ्लैट में ईडी दरवाजा तोड़कर दाखिल हुई। इस दौरान ईडी ने अर्पिता के फ्लैट से 27.9 करोड़ रुपए कैश बरामद किये थे। इसमें 2000 रुपए और 500 रुपए के नोटों को 20-20 लाख और 50-50 लाख के बंडल बनाकर रखा गया था।
टीएमसी मंत्री पार्थ चटर्जी की 'करीबी' अर्पिता मुखर्जी के पास से अब तक 62 करोड़ रुपये से अधिक नकद, 5 किलो सोना, 70 सोने के गिलास मिले हैं।
एक अन्य सहयोगी मोनालिसा दास के पास एक दर्जन से अधिक घर होने की सूचना है।
अब समझे ममता के राज में गरीबी क्यों बढ़ती जा रही है। pic.twitter.com/0gy4dn7gtO
— Kamaljeet Sehrawat (@kjsehrawat) July 28, 2022
उल्लेखनीय है, यदि दोनों दिनों की कार्रवाई के दौरान बरामद कैश को जोड़ा जाए, तो यह लगभग 50 करोड़ (48.9 करोड़) रुपए के करीब हो जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट में यह रकम टॉयलेट में छुपाकर रखी गई थी। इस रकम को गिनने के लिए प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को नोट गिनने की 3 मशीनें मँगवानी पड़ी थी। न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया स्थित फ्लैट से मिली नकदी को जांच एजेंसी 10 ट्रक में भरकर अपने साथ ले गई थी।