देहरादून से जौलीग्रांट हवाई अड्डे जाने वाले यात्रियों के लिए वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया गया है। स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत आईएसबीटी और सहस्रधारा से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए पांच इलेक्ट्रिक बसों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रवाना किया। इस मौके पर सीएम धामी कहा, कि पांच इलेक्ट्रिक बसों का संचालन आर्थिकी और प्रकृति का संतुलन है।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने शोसल मीडिया पर लिखा, “आज देहरादून में “देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड” द्वारा आईएसबीटी-एयरपोर्ट एवं सहस्त्रधारा रोड पर संचालित 5 नई इलेक्ट्रिक बसों का फ्लैग ऑफ किया। पर्यावरण संरक्षण एवं आमजन के आवागमन हेतु यह बसें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगी।
आज देहरादून में "देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड" द्वारा आईएसबीटी-एयरपोर्ट एवं सहस्त्रधारा रोड पर संचालित 5 नई इलेक्ट्रिक बसों का फ्लैग ऑफ किया। पर्यावरण संरक्षण एवं आमजन के आवागमन हेतु यह बसें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगी। pic.twitter.com/UHuLBVTFSv
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 28, 2022
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत संचालित वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों का संचालन आईएसबीटी से किया जायेगा। यह बसें कारगी चौक, जोगीवाला, मोहकमपुर, डोईवाला क्रासिंग, जौलीग्रांट एयरपोर्ट, एयरपोर्ट से फिर डोईवाला क्रॉसिंग, मोहकमपुर, जोगीवाला, आराघर चौक, लैंसडाउन चौक, सर्वे चौक, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, आईटी पार्क, पेसिफिक गोल्फ से फिर आईएसबीटी तक आएंगी। इस बसों का स्टॉपेज 18 स्थानों पर चयनित किया गया है।
इन बसों में आईएसबीटी से डोईवाला तक के लिए यात्रा करने पर सौ रुपये किराया देना होगा, वहीं जौलीग्रांट तक के लिए 200 रुपये का भुगतान करना है। फिलहाल जौलीग्रांट एयरपोर्ट स्पेशल के नाम पर संचालित बसों का न्यूनतम किराया 100 रुपये निर्धारित किया गया है।