उत्तराखंड के बागेश्वर स्थित राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल रैखोली से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्कूल में पढ़ने वाली कुछ छात्राएं पिछले दो दिन से बदहवास हो रही है। बालिकाएं अचानक चिल्लाने लगी, और रो रही थी। कुछ देर में वो बेहोश हो गई। छात्राओं की यह हालत देखकर स्कूली शिक्षकों और अन्य कर्मचारी डर गए। घटना का वीडियो वायरल होने पर स्थानीय निवासियों का मानना है, ऐसा प्रेत बाधा के कारण हुआ है।
विद्यार्थियों के बदहवास होने की खबर का तत्काल संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम के अलावा प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी विद्यालय पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बदहवास बच्चों को मास हिस्टीरिया (बदहवासी) से ग्रसित पाया गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना बीते बुधवार 27 जुलाई 2022 की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, बागेश्वर जिले में एक सरकारी स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है, कि स्कूल की कुछ छात्राएं बेहद अजीब हरकतें करती हुई रो और चिल्ला रही है। इन छात्राओं की संख्या 6 से 7 है, जो कुछ बड़बड़ा रही थी। छात्राओं की हरकतों के बाद स्कूल में हंगामा मच गया। आनन-फानन में शिक्षकों ने छात्राओं के अभिभावकों को स्कूल बुला लिया।
#बागेश्वर
रैखोली जूनियर हाईस्कूल में हुई अजीबो-गरीब घटना
अचानक चिल्लाने और बेहोश होने लगीं छात्राएं@samvaad365 #NewsUpdate #News #Samvaad365 pic.twitter.com/bWqfwfoxeA— Samvaad365 (@samvaad365) July 28, 2022
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम हर गिरी और मुख्य शिक्षाधिकारी गजेंद्र सिंह सौन ने भी स्कूल पहुंचकर विद्यार्थियों के साथ ही स्कूल कर्मचारियों से मामले की जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग के काउंसलर संदीप कुमार ने बताया, कि विद्यालय की छह बालिकाएं और दो बालक मास हिस्टीरिया से ग्रसित पाए गए। उल्लेखनीय है, कि इससे पूर्व अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और चमोली जैसे पर्वतीय जिलों के सरकारी स्कूलों में भी इस प्रकार की घटनाएं सामने आ चुकी है।