आजकल इंटरनेट के दौर में सोशल मीडिया पर ऑनलाइन उपलब्ध जानकारी के आधार पर काम करने का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। अक्सर देखा गया है, कि यदि किसी शख्स को किसी विषय अथवा किसी काम की जानकारी नहीं है, वो वह उस काम को गूगल या यूट्यूब पर खोजने लगता है,और उसे आसानी से उससे संबंधित वीडियो मिल जाते है, जिससे वह बड़ी सरलता से उस काम को पूरा कर लेता है। हालाँकि ऑनलाइन सर्च के दौरान मिली जानकारी के आधार पर किये गए कामों के कभी-कभी विपरीत प्रभाव भी देखने को मिल जाते है।
केरल राज्य से एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 12 वर्षीय किशोर लड़के ने यूट्यूब चैनल से वीडियो देखकर शराब बनाई और उसे अपने दोस्त को पिला दी। बताया जा रहा है , कि ऑनलाइन देखकर बनाई गई शराब पीने के बाद दोस्त को बेचैनी और उल्टी होने लगी। इसके बाद उसे चिरायिनकीजू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अमर उजाला कि रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी दी, कि यह घटना शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल घटित हुई और पुलिस ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा, कि शराब का सेवन करने वाले लड़के को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
Kerala: 12-year-old kid made alcohol after watching YouTube video, you know how he got into trouble https://t.co/jqUjw9lAxC
— Finax News (@finaxnewshindi) July 30, 2022
पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान लड़के ने स्वीकार किया, कि उसने अपने माता-पिता द्वारा खरीदे गए अंगूरों का इस्तेमाल करके शराब बनाने की कोशिश की थी। लड़के ने बताया, कि शराब बनाने के दौरान उसने कोई स्प्रिट अथवा किसी अन्य प्रकार के अल्कोहल का इस्तेमाल नहीं किया था। उसने यूट्यूब वीडियो के अनुसार, शराब बनाने के बाद उसे एक बोतल में भरकर जमीन के नीचे दबा दिया था।
पुलिस ने जानकारी दी, लड़के की माता को यह ज्ञात था, कि उनका बेटा शराब बनाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन उन्होंने इसे बात को गंभीरता से नहीं लिया। पुलिस अधिकारी ने कहा, कि पुलिस ने शराब के नमूने उस बोतल से एकत्र कर लिए है, और शराब के नमूनों को अदालत के आदेश के बाद केमिकल जांच के लिए भेज दिया गया है।
.
पुलिस ने कहा, कि केमिकल जांच में ये पता लगाया जायेगा, कि ऑनलाइन सीखी गई शराब में किसी प्रकार का कोई स्प्रिट या अन्य प्रकार का अल्कोहल तो नहीं मिलाया गया था। पुलिस के अनुसार, यदि जाँच में ये पता चलता है, कि शराब में कुछ मिलाया गया था, तो पुलिस किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज करेगी। पुलिस ने किशोर के माता-पिता और स्कूल के अधिकारियों को भी लड़के द्वारा किए गए कृत्य के कानूनी परिणामों के बारे में सूचित कर दिया है।