होटल इंडस्ट्री के क्षेत्र में द रेनांसा इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (The Rimt Institute Of Hotel Management Dehradun) पिछले 15 वर्षों मे अपनी एक अलग पहचान बना चुका है, संस्थान की ओर से अनेकों छात्रों को देश मे फाइव स्टार्स एवम फोर स्टार्स होटल्स में अच्छे पैकेज पर पैलेसमेंट दिलाया गया है।
देहरादून स्थित शैक्षणिक संस्थान अपनी क्वालिटी एजुकेशन के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है, इन्ही मे से द रेनासन इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट भी है, यहां से निकले होनहार छात्र लगातार अपनी प्रतिभा को देश और विदेश में साबित कर रहे हैं, संस्थान भी छात्रों को अच्छा प्लेसमेंट दिलाने और उनका भविष्य संवारने में योगदान दे रहा है।
संस्थान की ओर से कई छात्रों को देश के बड़े बड़े होटल्स जैसे ताज (Taj Hotels), क्लब महिंद्रा (Club Mahindra) द फर्न (The Fern Hotels & Resorts) आई. टी. सी (ITC) स्पेक्ट्रम (The Spectrum ) , जे. डेबल्यू मैरियट (JW Marriott), ओबेराय (The Oberoi) रेड फॉक्स, लेमन ट्री, रमाड़ा, हयात, गोल्डन ट्यूलिप, सूर्य गढ़ पैलेस, चोमू पैलेस, अलोहा होली गैंजेस, सरोवर होटल्स, कंट्री इन बाई रिडीशन, सयाजी ग्रुप्स, रिडिसन होटल्स, बिरयानी बाई किलो आदि होटल्स में अच्छे पैकेज पर चयन हुआ है।
ये सभी होटल्स उच्च सेवाओं के लिए दुनियाभर मे मशहूर हैं। छात्रों के भविष्य को और बेहतर बनाने के लिए द रेमांसा इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
संस्थान के निदेशक मितेश सेमवाल ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और बताया, कि संस्थान पिछले 15 वर्षों से दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ होटल के प्रोफेशनल डिवेलप कर रहा है, और रेनेसां इंस्टीट्यूट के माध्यम से आगे भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के होटल मैनेजमेंट के छात्र और छात्राओं को संस्थान रोजगार व स्वरोजगार में जोड़ता रहेगा और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 100 से अधिक राजकीय इंटर कॉलेज से छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति परीक्षा व यूथ सर्वे के माध्यम से चुना जाएगा।