बुधवार (3 अगस्त 2022) को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक में उद्योंगों के संबंध में चर्चा की गई। बैठक के दौरान उत्तराखंड में सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प के लिए तैयार किये गए पॉलिसी के ड्राफ्ट पर भी चर्चा की गई। इससे राज्य में सिंगल यूज प्लास्टिक मैन्युफैक्चरिंग उद्योग से जुड़े कारोबारियों को उसके वैकल्पिक उद्योगों में कार्य करने में सहायता मिलेगी।
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami held a meeting of the State Level Udyog Mitra Committee at the Secretariat in Dehradun today. pic.twitter.com/cxG7K4A6Yy
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 3, 2022
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद सचिव पंकज कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी, कि बीते साल उद्यमियों द्वारा दिए गए सुझावों में से अधिकतर सुझावों को राज्य सरकार द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। राज्य सरकार द्वारा इन्वेस्टर्स फ्रेंडली वातावरण तैयार किए जाने की दिशा में कार्य हो रहा है। बैठक में इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा दिए गए सुझावों पर भी चर्चा की गई।
सीएम धामी ने अपने ट्विटर संदेश में लिखा, “आज सचिवालय में राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक में संबंधित अधिकारियों को MSME के तहत लघु औद्योगिक प्लॉट के ट्रांसफर की प्रक्रिया को सरल, सोलर पाॅलिसी को रिवाईज करने समेत प्लास्टिक रीसाइक्लिंग व वैकल्पिक औद्योगिक इकाइयों के प्रोत्साहन हेतु नीति बनाने के लिए निर्देशित किया।”
प्रदेश सरकार के प्रयासों से पिछले एक वर्ष में 9 हजार करोड़ से अधिक का निवेश राज्य में होने के साथ ही ‘Ease of Doing Business’ में हम अचीवर्स की श्रेणी में आए हैं। बायोमास, इको टूरिज्म और आयुष क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा जरूरी सुधार किये जा रहे हैं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 3, 2022
सीएम धामी ने लिखा, कि “प्रदेश सरकार के प्रयासों से पिछले एक वर्ष में 9 हजार करोड़ से अधिक का निवेश राज्य में होने के साथ ही ‘Ease of Doing Business’ में हम अचीवर्स की श्रेणी में आए हैं। बायोमास, इको टूरिज्म और आयुष क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा जरूरी सुधार किये जा रहे है।”