राष्ट्र की ऐतिहासिक इमारतों में आगामी 10 दिनों तक प्रवेश शुल्क समाप्त कर दिया गया है। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने बुधवार (3 अगस्त 2022) को अपने ट्विटर संदेश में जानकारी देते हुए कहा, कि देश भर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने संरक्षित सभी स्मारकों और स्थलों में आगामी 5 से 15 अगस्त तक निशुल्क प्रवेश की घोषणा की है। केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर पर एएसआई का एक नोटिफिकेशन भी शेयर किया।
इस पोस्ट के अनुसार, “आजादी का अमृत महोत्सव और 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के हिस्से के रूप में, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने 5 से 15 अगस्त 2022 तक देश भर में अपने सभी संरक्षित स्मारकों/स्थलों पर पर्यटकों के लिए प्रवेश निःशुल्क कर दिया है।”
???? ????? ?? ??? ????????? (?????? ?-??):
As part of 'Azadi ka #AmritMahotsav' and 75th I-Day celebrations, @ASIGoI has made Entry Free for the visitors/tourists to all its protected monuments/sites across the country,
from 5th -15th August, 2022 pic.twitter.com/NFuTDdCBVw— G Kishan Reddy (@kishanreddybjp) August 3, 2022
गौरतलब है, कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल इमेज बदलने के साथ ट्वीट करते हुए लिखा था, “आज 2 अगस्त विशेष दिन है, ऐसे समय में जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है, हमारा देश ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के लिए पूरी तरह तैयार है। तिरंगा महोत्सव एक सामूहिक आंदोलन है। मैंने अपने सोशल मीडिया पर डीपी बदल दी है और आप सभी से भी ऐसा ही करने का आग्रह करता हूँ।”
It is a special 2nd August today! At a time when we are marking Azadi Ka Amrit Mahotsav, our nation is all set for #HarGharTiranga, a collective movement to celebrate our Tricolour. I have changed the DP on my social media pages and urge you all to do the same. pic.twitter.com/y9ljGmtZMk
— Narendra Modi (@narendramodi) August 2, 2022
बता दें, कि केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ अभियान के अंतर्गत भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ मनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। इन्ही प्रयासों में स्मारकों, संग्रहालयों में निशुल्क प्रवेश भी प्रमुख पहल है।