विवादित फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म ‘दोबारा’ फिल्म 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसी बीच ट्विटर पर आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ के बायकॉट विवाद में लगातार हिन्दुओं की आस्था का मजाक उड़ाने वाले अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू भी कूद पड़े है। खबरों के अनुसार, तापसी पन्नू ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी दिली ख्वाहिश का इजहार करते हुए कहा, कि वो चाहती है, कि उनकी अपकमिंग फिल्म ‘दोबारा’ भी बायकॉट ट्रेंड का शिकार हो।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में जब तापसी पन्नू से ये पूछा गया, कि सोशल मीडिया पर आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ का बायकॉट किया जा रहा है। दोनों की फिल्मों के बायकॉट से जुडे हैशटैग सोशल मीडिया पर नंबर एक पर ट्रेंड कर रहे है, तो क्या आपको अपनी फिल्म को लेकर डर नहीं लगता है? इस सवाल पर अनुराग कश्यप ने कहा, कि मैं चाहता हूँ, कि ट्विटर पर बायकॉट कश्यप (#BoycottKashyap) ट्रेंड हो। वहीं इस पर तापसी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए दर्शको से अपील की है, कि, “प्लीज सब लोग हमारी फिल्म ‘दोबारा’ को बायकॉट कीजिए।
Taapsee Pannu & Anurag kashyap are daring people calling for boycott of 'Laal Singh Chaddha', to boycott them and their films too.They seem to be over confident about their popularity. They need to be shown their place for supporting a tr@itor & Hinduphobic pic.twitter.com/iRuTS5W9oa
— Desh Premi (@ve25558415) August 8, 2022
तापसी पन्नू ने आगे कहा, कि हमारी फिल्म ‘दोबारा’ (Dobaaraa) का बायकॉट जरूर होना चाहिए, और वो सभी दर्शको से अपील करती है, कि वह उनकी फिल्म का पूर्ण बहिष्कार करें। तापसी ने कहा, कि जब आमिर खान और अक्षय कुमार का बायकॉट हो सकता है, तो मैं भी उस टीम में शामिल होना चाहूँगी। बता दें, अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ के बॉक्स ऑफिस पर शर्मनाक प्रदर्शन के बाद तापसी पन्नू भले ही किसी भी प्रकार का कोई रिस्क नहीं उठाना चाहती होंगी, लेकिन अब ऐसा लगता है, कि कहीं उनकी अपील उन पर ही भारी ना पड़ जाए।
उल्लेखनीय है, कि तापसी पन्नू की फिल्म ‘दोबारा’ का ट्रेलर देखने के बाद लोग इस फिल्म को स्पेनिश मूवी (Mirage) का सस्ता रीमेक बता रहे है। निर्देशक अनुराग कश्यप ने इस फिल्म को ‘कॉपी टू कॉपी’ बनाया है। वहीं, अनुराग कश्यप की हरकतों के कारण दर्शको का एक बड़ा वर्ग भी उनकी फिल्मों के बहिष्कार का भी मूड बना चुका है। अब यह देखना वाकई दिलचस्प होगा, कि क्या स्पेनिश फिल्म का हिंदी रीमेक ‘दोबारा’ अच्छा बिजनेस कर पाती है, या बायकॉट ट्रेंड का शिकार होकर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती है।