भारतीय राजनीति के जिस उच्चतम शिखर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच चुके है, उनके खिलाफ 2014 से पीएम होने बावजूद भी एंटी इनकंबेंसी का फैक्टर दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है। इंडिया टुडे और सी वोटर के एक सर्वे के अनुसार, 53 प्रतिशत भारतीय उन्हें अगले प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते है। इससे एक बात तो सिद्ध होती है, कि लोकप्रियता के मुकाबले में उनके सामने भारतीय सियासत का कोई भी दूसरा नेता आस-पास भी नहीं फटकता है।
इंडिया टुडे और सी वोटर के हालिया सर्वे से जानकारी निकल कर सामने आयी है, कि अगर आज की तारीख पर देश में लोकसभा चुनाव होते है, तो फिर से केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का ही गठन होगा। हालिया सर्वे में पीएम पद की दौड़ में विपक्षी दलों के नेताओं में सबसे आगे राहुल गाँधी है। उन्हें 9 प्रतिशत भारतीय अगले प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 7 फीसदी लोगों पीएम के तौर पर पसंद है।
इंडिया टुडे और सी वोटर के सर्वे में यह भी उभरकर सामने आया है, कि महज 23 फीसदी लोगों का अनुमान है, कि राहुल गाँधी कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाने में सक्षम है, जबकि प्रियंका गाँधी पर सिर्फ 9 फीसदी लोगों ने भरोसा जताया है। इस रेस में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह 16 फीसदी और सचिन पायलट 14 फीसदी के आंकड़े को छूते हुए प्रियंका गाँधी से आगे चल रहे है। विपक्ष की भूमिका में 34 फीसदी लोगों की राय में कांग्रेस का प्रदर्शन खराब रहा, जबकि सिर्फ 40 फीसदी लोगों ने माना, कि विपक्ष की भूमिका में पार्टी ने अच्छा काम किया है।
Who is best suited to be next PM? Who is best suited to lead the Opposition#MoodoftheNation| @rahulkanwal @sardesairajdeep pic.twitter.com/Gcb6DCTKWH
— IndiaToday (@IndiaToday) August 11, 2022
ऑपइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इंडिया टुडे और सी वोटर का ये सर्वे 2022 फरवरी से 10 अगस्त के मध्य किया गया है। इस दौरान सर्वे एजेंसी ने कुल 1,22,016 लोगों से वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी। सर्वे के मुताबिक, अगर आज की तारीख पर लोकसभा चुनाव होते है, तो एनडीए की सरकार बनना निश्चित है, हालाँकि नीतीश कुमार के दूसरे के पाले में चले जाने से एनडीए को बिहार में कुछ सीटों का नुकसान हो सकता है।
इंडिया टुडे और सी वोटर के सर्वे रिपोर्ट में 1 अगस्त तक सामने आये आंकड़ों के अनुसार, आज के समय में लोकसभा चुनाव होने पर एनडीए गठबंधन (NDA) को 543 सीटों में से कुल 307 सीटें मिल सकती है, जबकि यूपीए गठबंधन (UPA) को 125 और अन्य दलों को 111 सीटें मिलने का अनुमान है।