सड़क पर खुले आम शराब पीने के आरोप में मुश्किलों में घिरे गुरुग्राम के रहने वाला यूट्यूबर और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएन्सर बॉबी कटारिया के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बता दें, बॉबी कटारिया ने बीती 28 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया था। इस वीडियो में उसने कैप्शन में लिखा, ‘सड़कों पर एन्जॉय करने का वक्त आ गया है। वहीं एक वीडियो में बॉबी कटारिया फ्लाइट के अंदर सिगरेट पीता हुआ नजर आ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉडी बिल्डर और सोशल मीडिया पर एक्टिव बॉबी कटारिया के खिलाफ देहरादून में मुकदजा दर्ज कर लिया गया है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में बॉबी कटारिया देहरादून-मसूरी रोड के बीचोंबीच कुर्सी डालकर शराब पी रहा है। एक वीडियो में बैकग्राउंड में ‘रोडस अपने बाप की’ के बोल वाला एक गीत भी बजता सुनाई दे रहा है।
यह कैसी दादागिरी है इस लफंडर बॉबी कटारिया की।
सड़क पर बैठकर खुलेआम दारू पी रहा है और गाने में सड़के अपने बाप की बता रहा है।
वो भी टुच्ची पब्लिसिटी पाने के लिए..
ऐसे लोगो पर तुरंत कार्यवाही करके सबक सिखाना चाहिए। वीडियो उत्तराखंड की लग रही है।@DelhiPolice @uttarakhandcops pic.twitter.com/E12UEtsuaM
— Ashish kaushik (@AshishK_IND) August 11, 2022
सोशल मीडिया पर बॉबी कटारिया का बीच सड़क में कुर्सी डालकर शराब पीने का वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय निवासियों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। स्थानीय निवासियों ने इस हरकत को देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति के साथ खिलवाड़ बताया है। पुलिस के अनुसार, कटारिया के खिलाफ देहरादून के कैंट थाना क्षेत्र में धारा 290 (सार्वजनिक उपद्रव करने), 510 (सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने) , 336 (इंसानी जिंदगी या दूसरों की निजी सुरक्षा को खतरे में डालने) और 342 (किसी व्यक्ति को गलत ढंग से रोकना) और सूचना प्रोद्यौगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
.@uttarakhandcops #OperationMaryada मुहिम के तहत लंबे समय से सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने व हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रही है
बॉबी कटारिया के खिलाफ कानून की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जाएगी#UKPoliceZeroTolerance pic.twitter.com/E3HcocGQAK
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) August 12, 2022
वहीं, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्पाइसजेट की फ्लाइट में बॉबी कटारिया का धूम्रपान करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद गुरुवार को इस घटना की जांच के आदेश दिए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धूम्रपान की घटना स्पाइसजेट के एसजी706 विमान में हुई थी, जो दुबई से दिल्ली आ रहा था। स्पाइसजेट ने कहा, कि धूम्रपान की घटना दुबई-दिल्ली उड़ान में 20 जनवरी को हुई थी, जब यात्री विमान में सवार हो रहे थे और चालक दल के सदस्य विमान में यात्रियों के सवार होने की प्रक्रिया को पूरा करने में व्यस्त थे।
#गुरूग्राम का रहने वाला #बॉबी_कटारिया…..सैंकड़ो #यात्रियों की जान को ख़तरे में डालते हुए…..@JM_Scindia जी देखिए कैसे सुरक्षा से खिलवाड़ है ये…..
ये आदमी एक समय मे #गुरूग्राम #पुलिस #अधिकारियों को भी गाली देता था उन्होंने इलाज किया तो चुप हो गया था@AmitShah @PMOIndia pic.twitter.com/TLLSqkjVoG
— Dharamvir Sharma (@DharamvirNews) August 11, 2022
स्पाइसजेट ने कहा, कि जांच के बाद कंपनी ने फरवरी में यात्री का नाम 15 दिन के लिए उड़ान निषिद्ध सूची (नो फ्लाइंग लिस्ट) में डाल दिया था। उल्लेखनीय है, कि विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के नियमों के अनुसार, एक एअरलाइन के पास एक निश्चित अवधि के लिए उस यात्री को प्रतिबंधित करने का अधिकार होता है, जो किसी भी नियम का उल्लंघन करता है।
विवादों में फंसने के बीच बॉबी कटारिया ने एक वीडियो पोस्ट कर बताया है, कि वह स्वतंत्रता दिवस मनाने दुबई जा रहे है। इस वीडियो पोस्ट पर यूजर्स उनकी कड़ी आलोचना कर रहे है। सोशल मीडिया पर यूजर कह रहे है, कि मुकदमा दर्ज होने के बाद बॉबी डर कर दुबई भाग गया है। बॉबी के इंस्टाग्राम वीडियो पर यूजर्स उन्हें निशाने पर लेते हुए दिख रहे है, एक यूजर ने लिखा- दुबई भाग रहा है, क्योंकि केस दर्ज हुआ है, जबकि दूसरे यूजर ने कहा- और भाई… आ गया स्वाद, वहीं तीसरे यूजर ने लिखा- यह हमारे फिटनेस इंफ्लूएंसर हैं, एयरोप्लेन में सिगरेट फूंकते है।