देश को मिली आजादी को 75 साल पूर्ण होने पर स्वतंत्रता दिवस को ‘अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से लगातार 9वीं बार ‘तिरंगा’ फहराने के बाद राष्ट्र को संबोधित किया। पीएम मोदी ने लाल किले से स्वतंत्रता दिवस पर पांच प्रण के साथ अगले 25 साल का पूरा खाका तैयार करके राष्ट्र के समक्ष रखने के साथ ही कई बड़े राजनीतिक संदेश भी दिए।
आज जब हम अमृतकाल में प्रवेश कर रहे हैं, तो अगले 25 साल देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में हमें ये पंच प्राण शक्ति देंगे। #IndiaAt75 pic.twitter.com/tMluvUJanq
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2022
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के खिलाफ लड़ाई के अपने संकल्प को दोहराते हुए अपने संबोधन में कहा, कि लोगों में भ्रष्टाचार के प्रति नफरत दिखती है, लेकिन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कोई चेतना नजर नहीं आती है। राष्ट्र को लूटने वालों को अदालतों ने भी दोषी माना है, ऐसे में भ्रष्टाचारियों का महिमामंडन नहीं किया जाना चाहिए।
Corruption and cronyism / nepotism…these are the evils we must stay away from. #IndiaAt75 pic.twitter.com/eXOQxO6kvR
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2022
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘लाल बहादुर शास्त्री ने ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा दिया था और इसमें अटल बिहारी वाजपेयी ने ‘जय विज्ञान’ जोड़ा था। अब मैं इसमें ‘जय अनुसंधान’ जोड़ता हूँ। उन्होंने कहा, कि अमृतकाल के लिए इनोवेशन बेहद जरूरी है,और भारत का ‘टेकड’ आ चुका है। गांवों में 5जी, सेमीकंडक्टर विनिर्माण और ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) के साथ ही हम डिजिटल इंडिया के जरिए जमीनी स्तर पर एक क्रांति ला रहे है।
प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण करते हुए कहा, कि हिंदुस्तान का कोई कोना, कोई काल ऐसा नहीं था, जब देशवासियों ने सैंकड़ों वर्षो तक गुलामी के विरुद्ध जंग ना लड़ी हो, यातनाएं और जुल्म ना झेले हो, अपने प्राणों की आहुति ना दी हो। आज ऐसे हर महापुरुष और बलिदानी को नमन करने का अवसर है। पीएम मोदी ने कहा, कि देश कृतज्ञ है- मंगल पांडे, तात्या टोपे, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, चंद्रशेखर आजाद और राम प्रसाद बिस्मिल सरीखे अनेकों ऐसे क्रांति वीरों का, जिन्होंने अंग्रेजों की हुकूमत की नींव हिला दी थी।