बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर जारी हंगामे का असर अब इसके बॉक्स ऑफिस के कारोबार पर भी नजर आने लगा है। फिल्म की कमाई बीते तीन दिनों से लगातार गिरती ही जा रही है। बताया जा रहा है, कि लाल सिंह चड्ढा के बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप हो जाने के आमिर खान सदमे में चले गए है।
ऑपइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता आमिर खान की तलाकशुदा बीवी के एक नजदीकी मित्र ने मीडिया को जानकारी दी है, कि अपनी फिल्मों को एक विशेष परफेक्शन के तहत बनाने वाले आमिर खान ने हॉलीवुड क्लासिक ‘फॉरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक बनाने के लिए बहुत प्रयास किये थे, लेकिन दर्शकों द्वारा उनकी फिल्म को सिरे से नकार दिए जाने के बाद उन्हें बहुत ज्यादा बुरा लगा और वह सदमे में चले गए है।
सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर चुकी आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने एक ओर जहाँ आमिर खान की लोकप्रियता पर सवाल खड़े कर दिए है, वहीं बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स को भी फिल्म के घटिया प्रदर्शन से काफी नुकसान पंहुचा है, जिसकी वजह से फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स ने निर्माताओं से मुआवजे की माँग की है। बता दें, आमिर खान की फिल्म का प्रदर्शन भारत में तो खराब रहा ही, इसके अलावा फिल्म विदेशो में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है।
फिल्म समीक्षकों के अनुसार, 180 करोड़ रुपए की मेगा बजट फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ सोशल मीडिया पर चले बॉयकॉट अभियान की वजह से बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म ने कुल 38.21 करोड़ रुपए की कमाई की है। रिलीज के चौथे दिन रविवार को इस फिल्म ने 10.5 करोड़ रुपए का बिजनेस किया, जबकि शनिवार को फिल्म ने 8.75 करोड़ रुपए और शुक्रवार को 7.26 करोड़ रुपए का ही कारोबार किया।
#LaalSinghChaddha Laal Singh Chaddha Day 4 Official Box Office Collection Sun -10 CR
Total 4 Days Box Office Collection -37.96 CR #AamirKhan #LaalSinghChaddhaSuperhit #LaalSinghChaddhaReview #laalsinghchaddhaonaug11 #laalsinghchaddhaonaug11th pic.twitter.com/9F4vPWO40G— FILMY UPDATE OFFICIAL (@FarazAn03488273) August 15, 2022
उल्लेखनीय है, कि ‘लाल सिंह चड्डा’ फिल्म पर भारतीय सेना के अपमान और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लग चुके है। इतना ही नहीं, इस आरोप के चलते दिल्ली के अधिवक्ता विनीत जिंदल ने पुलिस कमिश्नर के समक्ष आमिर खान और पैरामाउंट पिक्सचर्स समेत अन्य पर मामला दर्ज कराया है। उन्होंने माँग की है, कि इन सभी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 153, 153 A, 298 और 505 के तहत एफआईआर दर्ज हो। अब ये देखना वाकई दिलचस्प होगा, कि भारी जनविरोध और कानूनी लफड़े में फंसी यह फिल्म लोगों का समर्थन हासिल करने में सफल हो पाती है, या नहीं।