मंगलवार (16 अगस्त 2022) को पूर्व सीएम हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके कैंट रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर शिष्टाचार भेंट की। बातचीत के दौरान सीएम धामी द्वारा हरिद्वार पंचायत चुनाव में निष्पक्षता व पारदर्शिता का भरोसा दिए जाने के बाद हरीश रावत ने 18 अगस्त को प्रस्तावित उपवास कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है।
आज पूर्व मुख्यमंत्री श्री @harishrawatcmuk जी ने मुख्यमंत्री आवास में शिष्टाचार भेंट की। pic.twitter.com/LlCxoGpwga
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 16, 2022
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने मीडिया से कहा, कि एक पूर्व सीएम का सीएम के आवास के बाहर उपवास करना अच्छा नहीं लगता है, लेकिन परिस्थितियां ही कुछ ऐसी बन गई थी, कि उपवास का निर्णय लेना पड़ा। हालाँकि उपवास से पूर्व मैंने एक बार सीएम से मिलकर बात करना उचित समझा।
हरीश रावत ने कहा, कि राज्य के वर्तमान गंभीर मुद्दों पर मुख्यमंत्री धामी से विस्तार पूर्वक बातचीत हुई है। अब यदि कुछ परिवर्तन किया जाता है, तो चुनाव टल जाएंगे। इसलिए सहमति बनी है, कि अभी तक जो हुआ, सो हुआ, किन्तु अब प्रशासन चुनाव के दौरान निष्पक्ष भूमिका निभाएगा। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा, कि अगर प्रशासन पारदर्शी या निष्पक्ष नजर नहीं आया, तो कांग्रेस के पास आंदेालन के अलावा कोई चारा शेष नहीं बचेगा।
Uttarakhand | Former CM Harish Rawat had a courtesy call on CM Pushkar Singh Dhami at the CM's residence. He discussed with the Chief Minister various contemporary issues related to the interest of the state. pic.twitter.com/afrS6LXkFC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 16, 2022
हरीश रावत ने सीएम धामी के समक्ष स्वास्थ्य विभाग के उपनल कर्मचारियों का मुद्दा भी उठाया। इस पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि कैबिनेट में इस विषय पर चर्चा की जाएगी। यूकेएसएसएससी पेपर भर्ती धांधली पर हरीश रावत ने कहा, कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध सीएम धामी के सामने कठोर चुनौती है। बता दें, इस पेपर लीक कांड में भाजपा नेता हाकम सिंह की संलिप्तता लगभग – लगभग सिद्ध हो चुकी है।