लोकप्रिय हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को लेकर चिंताजनक खबरें सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है, कि वे लगभग ब्रेन डेड वाली हालात में पहुँच गए है, और डॉक्टरों ने जवाब दे दिया है। ऐसे में राजू श्रीवास्तव की जिंदगी से जुड़े लोग और उनके फैंस उनके लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे है। वहीं राजू श्रीवास्तव के परिजनों ने भी आनंदपुरी के संकटमोचन मंदिर में पहुँचकर प्रार्थना की।
जानकारी के लिए बता दें, राजू श्रीवास्तव दिल्ली स्थित एम्स के कार्डियोलॉजी न्यूरो साइंस के ICU में भर्ती है। न्यूरो फिजिशियन डॉ. आंचल श्रीवास्तव की निगरानी में उनका उपचार चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते बुधवार की देर रात उनके शरीर और ब्रेन में सूजन आ गई थी, जिसके बाद से उनकी सेहत लगातार बिगड़ रही है, और पिछले आठ दिनों में राजू श्रीवास्तव की तबीयत में ना के बराबर ही सुधार देखने को मिला है।
हास्य कलाकार और अभिनेता राजू श्रीवास्तव की हालत पर गुरुवार की सुबह राजू श्रीवास्तव के मुख्य सलाहकार अजित सक्सेना ने बताया, कि डॉक्टरों ने जानकारी दी है, कि उनका ब्रेन काम नहीं कर रहा है, और हार्ट में भी समस्या है। इस वक्त वह तकरीबन ब्रेन डेड की स्थिति में पहुँच गए है। वहीं राजू श्रीवास्तव के निजी सचिव गर्वित सक्सेना ने जानकारी दी, कि उन्हें एक इंजेक्शन दिया गया था। इसके बाद सूजन की स्थिति आई। डॉक्टरों के अनुसार, सूजन कम होने के बाद हो सकता है, कि ब्रेन फिर से काम करने लगे।
द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के पहले सीजन में राजू श्रीवास्तव को हराने वाले कॉमेडियन सुनील पाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गुरुवार, 18 अगस्त को एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में सुनील पाल ने राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए कहा, “दोस्तों, कृपया राजू श्रीवास्तव के लिए प्रार्थना करें। उनकी स्थिति बेहद गंभीर है। डॉक्टर भी नहीं समझ पा रहे है, कि उन्हें क्या करना चाहिए। उनके दिमाग ने भी काम करना बंद कर दिया है।
#SunilPal shares latest health update of #RajuSrivastava, brain has stopped functioning
For more videos, click here https://t.co/kq08X7QDH9 pic.twitter.com/IWiqsTYlIt
— DNA (@dna) August 18, 2022
उल्लेखनीय है, कि 10 अगस्त 2022 की सुबह एक्सरसाइज करते समय राजू श्रीवास्तव अचानक बेहोश होकर गिर गए थे। इसके बाद उन्हें तत्काल एम्स में भर्ती किया गया था। डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें हार्ट अटैक आया था। इसके कारण उनका ब्रेन डैमेज हो गया और उन्हें एंजियोप्लास्टी करनी पड़ी। पिछले 10 साल में राजू श्रीवास्तव की तीन बार एंजियोप्लास्टी हो चुकी है।