उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षा के पेपर लीक घोटाले में एसटीएफ ने उत्तरकाशी जिले से एक और आरोपित अंकित रमोला को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अंकित ने अपनी पत्नी समेत कई और अभ्यर्थियों को हाकम सिंह के कहने पर शिक्षक तनुज शर्मा के घर ले जाकर पेपर दिया था। बता दें, पेपर लीक मामले में गुरुवार को एसटीएफ ने 19वीं गिरफ्तारी की है।
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी दी, कि उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र निवासी आरोपी अंकित रमोला जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह का बेहद करीबी शख्स है। आरोपित अंकित ने अपनी पत्नी को भी इस परीक्षा में शामिल कराया था। अंकित की पत्नी ने भी हल किया हुआ पेपर लेकर भर्ती परीक्षा दी थी, लेकिन वह परीक्षा पास नहीं कर सकी।
In the UKSSSC exam question paper leak case, Uttarakhand STF arrested Ankit Ramola, resident of Barkot, Uttarkashi after interrogation. So far 19 accused, including Ankit, have been arrested in the exam question paper leak case: SSP STF Ajay Singh pic.twitter.com/0aFLAA7fmg
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 18, 2022
एसटीएफ के अनुसार, जांच में सामने आया, कि जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह के कहने पर अंकित रमोला (32) निवासी नौगांव, बड़कोट जिला उत्तरकाशी ने सेटिंग से भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को कई स्थानों पर लेकर गया। आरोपित अंकित रमोला सर्वे चौक, सहस्रधारा रोड, प्रिंस चौक आदि स्थानों से अभ्यर्थियों को अपनी वाहन में पूर्व में गिरफ्तार शिक्षक तनुज शर्मा के रायपुर स्थित घर लेकर पंहुचा था।
तनुज शर्मा के घर पर सेटिंग से पेपर देने वाले अभ्यर्थियों को नकल कराई गई थी। इनमें से कई अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा में पास हुए थे, जबकि बहुत से फेल भी हुए। एसटीएफ ने अंकित रमोला को बुधवार रात को हिरासत में लिया था। उसके खिलाफ ठोस सबूत मिलने के बाद गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अंकित रमोला ने इस प्रकार के कार्यों से खूब पैसा कमाया है। बताया जा रहा है, कि कुछ साल पहले उसने अपने डंपर खरीदे थे। अंकित हाकम सिंह के एजेंट के तौर पर काम किया करता था और उसके दम पर इलाके में खुलेआम पटवारी (राजस्व उप निरीक्षक), कनिष्क सहायक बनाने का दावा करता था। अंकित ने बड़कोट डिग्री कॉलेज में छात्र संघ अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ा था। बताया जा रहा है, कि लगभग चार साल पहले जब उसकी शादी मोरी क्षेत्र में हुई, तब वह हाकम सिंह के संपर्क में आया था।