नोएडा की एक पॉश सोसायटी के वायरल वीडियो में सिक्योरिटी गार्ड्स और बिहारियों को बेहद भद्दी गालियाँ बकने वाली महिला वकील भाव्या रॉय को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं खबर है, कि ‘रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन’ (RWA) ने फ्लैट के मालिक को उक्त गालीबाज महिला को निकाल बाहर करने के लिए भी कहा है। थाना सेक्टर-126 के अंतर्गत आने वाली जेपी विशटाउन सोसायटी के प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया, कि महिला कुछ ही दिन पहले यहाँ रहने आई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गालीबाज महिला नोएडा के सेक्टर 128 में जेपी विश टाउन सोसायटी में किराए पर रहती है, इसीलिए फ्लैट के असली मालिक को उससे घर खाली करवाने के लिए कहा गया है। बताया जा रहा है, कि जेपी विश टाउन सोसायटी में रहने वाली भव्या रॉय शाम के लगभग पांच से छह बजे के बीच अपनी होंडा सिटी कार से सोसायटी से बाहर निकल रही थी। इस दौरान सोसायटी से बाहर जाने वाले वाहनों का सिक्योरिटी गार्ड नंबर नोट करता है।
आरोपी महिला नोएडा के जेपी विशटाउन में रहने वाली वकील है। उसका नाम भव्या रॉय है।नोएडा की एक स्थानीय अदालत ने उसे 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। pic.twitter.com/4VZb1rRlxK
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) August 21, 2022
भव्या राय की गाड़ी जब गेट पर पहुंचीं, तो सिक्योरिटी गार्ड महिला की गाड़ी का नंबर नोट करने लगा। इससे गेट खोलने में कुछ सेकेंड की देरी हो गई, तो महिला का पारा चढ़ गया। आरोप है, कि गेट खोलने में देरी होने के कारण महिला सिक्योरिटी गार्ड्स को बेहद भद्दी-भद्दी गालियाँ देने लगी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। महिला के विरुद्ध IPC (भारतीय दंड संहिता) की धाराओं 153-A (भाषा/नस्ल को लेकर अपमानजनक टिप्पणी), 323 (किसी को स्वेच्छा से चोट पहुँचाना), 504 (उकसाना), 505(2) (विभिन्न समुदायों में वैमनस्य पैदा करना) और 506 (आपराधिक धमकी) की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्जकर गिरफ्तार कर लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिक्योरिटी गार्ड अनूप कुमार ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा, कि उक्त महिला वकील की गाड़ी के आगे एक और वाहन खड़ा था, ऐसे में उन्होंने जाकर महिला से कहा, कि कुछ वक्त और लगेगा, तो इस बात पर महिला भड़क गई। सिक्योरिटी गार्ड ने बताया, कि महिला नशे में घुत थी और गाली देते हुए महिला ने उनकी वर्दी भी फाड़ डाली। आरोप है, कि महिला ने सिक्योरिटी गार्ड को जान से मार डालने की धमकी भी दी थी।
गालीबाज महिला को थाना सेक्टर-126 की यूपी पुलिस ने रविवार (21 अगस्त, 2022) को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है, कि भाव्या रॉय ने सिक्योरिटी गार्ड को धक्का भी मारा। गार्ड और उसके साथियों ने महिला से कई बार विनती भी की, लेकिन महिला ने गाली बकना बंद नहीं किया। महिला को फ्लैट से पुलिस थाने लाकर पहले पूछताछ की गई और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सोशल मीडिया पर लोग महिला पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे है।