मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार (22 अगस्त 2022) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में भोपाल में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23 वीं बैठक में हिस्सा लिया। बीते रविवार सीएम धामी बैठक में भाग लेने के लिए भोपाल पहुंच गए थे। मध्य क्षेत्र परिषद की बैठक में सीएम धामी ने उत्तराखंड राज्य से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचने पर शहरी विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग और मेयर मालती राय ने सीएम धामी का स्वागत किया।
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami and Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan participated in the 23rd meeting of the Central Zonal Council held in Bhopal under the chairmanship of Union Home Minister Amit Shah pic.twitter.com/Z94ARG7psN
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 22, 2022
मध्य क्षेत्र परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार के सहयोग से पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित कुदरती प्राकृतिक जल स्रोतों के पुनर्जीवीकरण हेतु एक विशेष अभियान शुरू किए जाने और राज्यों के मध्य संसाधनों के आवंटन में इको सिस्टम सेवाओं को महत्ता देने और भारत सरकार द्वारा आर्थिक संसाधनों के आवंटन में फ्लोटिंग पॉपुलेशन को ध्यान में रखे जाने का निवेदन किया।
सीएम धामी ने अपने ट्विटर संदेश में लिखा, कि “आज भोपाल, मध्य प्रदेश में आदरणीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी की अध्यक्षता में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक में सम्मिलित हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश में संचालित विकास योजनाओं हेतु केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।”
आज भोपाल, मध्य प्रदेश में आदरणीय गृहमंत्री श्री @AmitShah जी की अध्यक्षता में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक में सम्मिलित हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में प्रदेश में संचालित विकास योजनाओं हेतु केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। pic.twitter.com/4z2fhbW6l2
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 22, 2022
मध्य क्षेत्र परिषद की बैठक में सीएम धामी ने उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों को रेलवे एवं हवाई मार्ग से जोड़ने, कैम्पा के तहत राष्ट्रीय प्राधिकरण के खाते में रखे जाने वाली धनराशि को दो प्रतिशत करने के साथ ही भारत नेट-2 परियोजना के तहत ग्रामीण इलाकों में कनेक्टिविटी प्रदान किये जाने हेतु अनुरोध किया। मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड में एक सशक्त वेदर फोरकास्टिंग सिस्टम, डॉप्लर रडार से युक्त अवस्थापना तंत्र के लिए सहयोग किए जाने का भी अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री धामी ने मध्य क्षेत्रीय परिषद की आगामी बैठक देवभूमि उत्तराखंड में आयोजित करने का भी अनुरोध किया। बैठक के दौरान सीएम धामी ने प्रदेश के विकास में मिल रहे भारत सरकार के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा, कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में श्री केदारपुरी का पुनर्निर्माण, दिव्य बद्रीनाथ धाम का मास्टर प्लान और ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर गतिमान है।