गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आए 24 हिन्दू शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता प्रदान की। राजकोट में सोमवार (12 अगस्त, 2022) को आयोजित एक कार्यक्रम में हर्ष संघवी ने लंबे वक्त से गुजरात में रह रहे हिन्दुओं शरणार्थियों को नागरिकता सौंपी। ‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’ के अवसर पर भारत की नागरिकता पाकर हिंदू शरणार्थी बेहद खुश नजर आए और उन्होंने गुजरात सरकार का आभार जताया।
Home Minister of Gujarat, @sanghaviharsh Ji hands over Indian citizenship certificate to Hindu refugees from Pakistan. pic.twitter.com/SvQc2egaMm
— Dhaval Patel (@dhaval241086) August 22, 2022
कार्यक्रम के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने सभी हिन्दू शरणार्थियों का स्वागत करते हुए यह आश्वासन दिया, कि हिन्दू शरणार्थियों की शिक्षा, विकास एवं प्रगति में गुजरात सरकार उनका पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। उल्लेखनीय है, कि राजस्थान में इसी साल 334 ऐसे शरणार्थियों को वापस पकिस्तान लौटना पड़ा था। इसके लिए ‘सीमान्त लोक संगठन’ नामक संस्था ने राजस्थान की गहलोत सरकार की सुस्त कार्यप्रणाली और भारत सरकार द्वारा इस मसले पर खास ध्यान ना दिए जाने को भी जिम्मेदार बताया था।
हिन्दू शरणार्थियों के बीच काम करने वाले संगठन के अध्यक्ष ने जानकारी दी, कि पैसे खर्च करने के बावजूद नागरिकता मिलने को लेकर अनिश्चितता का माहौल है। इन परिस्थितियों में कई पाकिस्तानी हिन्दू 10-15 सालों से शरणार्थी बने हुए है। उन्होंने बताया, कि वर्ष 2004-05 में एक शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमे लगभग 25,000 हिन्दू शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता दी गई थी, लेकिन विगत 5 वर्षों में ये आँकड़ा महज 2000 तक सिमट गया है।