देश के दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी समूह की कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क लिमिटेड ने NDTV मीडिया हाउस में हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अडानी समूह NDTV (नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड) में 29.18% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। इसके अलावा एएमजी खुली पेशकश के माध्यम से एनडीटीवी में 26% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। इस अर्थ यह है, कि अडानी समूह की कुल हिस्सेदारी NDTV में 55 फीसदी से अधिक हो जाएगी और वह मीडिया कंपनी में मुख्य स्टेकहोल्डर कहलाएगी।
एएमजी मीडिया नेटवर्क लिमिटेड (AMNL) ने ये डील ‘विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL)’ और ‘RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड’ के जरिए किया है। जहाँ VCPL पूरी तरह से AMNL की 100% सब्सिडियरी कंपनी है, वहीं RRPR एनडीटीवी की प्रमोटर कंपनी में AMGNL ने 99.5% इक्विटी खरीदने का निर्णय लिया है। बता दें, कि NDTV के पास तीन राष्ट्रीय चैनल हैं। इस डील का सौदा लगभग 495 करोड़ रुपये में होने के कयास लगाए जा रहे। इसी बीच NDTV के शेयर मंगलवार को पांच प्रतिशत की तेजी के साथ 376.55 रुपये पर बंद हुए है।
#BIG: #Adani has bought big stake in #NDTV. Decade long rumours have finally come to an end. Adani buying NDTV is quite a massive development which may trigger a lot of changes in near future. pic.twitter.com/i3CEoXXSuY
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 23, 2022
दिग्गज कारोबारी अडानी समूह ने मीडिया में एक प्रेस रिलीज के जरिए जानकारी देते हुए बताया, कि इस अधिग्रहण के बाद RRPR का नियंत्रण पूरी तरह VCPL के पास आ जाएगा। इस कंपनी के पास NDTV में 29.18% शेयर्स है। अडानी समूह ने अपनी प्रेस रिलीज में NDTV को एक प्रमुख मीडिया हाउस बताते हुए कहा है, कि NDTV के पास पिछले तीन दशकों से भरोसेमंद न्यूज देने का अनुभव है। इसके पास NDTV 24×7, NDTV India और NDTV प्रॉफिट नाम के तीन न्यूज चैनल है।
अडानी समूह ने कहा, कि NDTV की ऑनलाइन मौजूदगी भी दमदार है, जहाँ वो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 3.5 करोड़ फॉलोवर्स के साथ सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले चैनलों में से एक है। AMNL सभी प्लेटफॉर्म्स ‘न्यू एज मीडिया’ की स्थापना का लक्ष्य लेकर चल रहा है, और इसके CEO संजय पुगलिया का कहना है, कि इस दिशा में ये एक महत्वपूर्ण कदम है। कंपनी भारतीय नागरिकों को और जो भारत में रुचि रखते है, उन्हें मजबूत करना चाहती है। उन्होंने कहा, कि हमारे विजन को नागरिकों तक पहुँचाने के लिए NDTV एक उचित माध्यम है।