मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार (23 अगस्त 2022) को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से पन्तनगर एयरपोर्ट को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाये जाने समेत राज्य में हवाई सेवाओं से जुड़े कई अहम मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा की।
Besides this, Pantnagar Airport will be surveyed again. It'll be expanded, and colonies & people already residing there won't be displaced. Minister assured us that this airport too will be made of international standards, he instructed his officers for the same: Uttarakhand CM pic.twitter.com/sbiwdg72FG
— ANI (@ANI) August 23, 2022
उल्लेखनीय है, कि बीते सोमवार को भोपाल में आयोजित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में केंद्रीय क्षेत्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अनुरोध किया था, कि उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण के समीप चौखटिया में एक हवाई अड्डा निर्माण किया जाए। सीएम धामी ने कहा, कि केंद्रीय क्षेत्रीय परिषद की बैठक में चौखुटिया में एक हवाईअड्डा बनाने का अनुरोध किया गया। इसके अलावा राज्य सरकार उड़ान सेवा का और विस्तार करने की योजना बना रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि उत्तराखंड ने उड्डयन क्षेत्र में बेहद सराहनीय कार्य किया है। इसके अलावा देहरादून हवाई अड्डे की क्षमता में वृद्धि की गई है। सीएम धामी ने कहा, कि पहले देहरादून एयरपोर्ट केवल 200 किमी क्षमता का हुआ करता था, लेकिन वर्तमान में अब यह 1600 किमी की क्षमता तक पहुंच चुका है। उन्होंने कहा, कि यह सब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से है। यह केवल स्थानीय नागरिकों के लाभ के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए है।
मुख्यमंत्री धामी ने अपने ट्विटर संदेश में लिखा, “आज नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया जी से भेंट की। इस अवसर पर पिथौरागढ़-पंतनगर, पिथौरागढ़-हिंडन और पिथौरागढ़-देहरादून के लिये रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत गतिमान एयरलाइन के चयन प्रक्रिया की अग्रेतर कार्यवाही हेतु अनुरोध किया।
साथ ही नैनी सैनी एयरपोर्ट को अपग्रेड व स्वतंत्र प्रबंधन के लिए @AAI_Official को हैंडओवर करने एवं गौचर, चिन्यालीसौड़ में एयरपोर्ट हेतु डीपीआर तैयार करने के साथ ही पन्तनगर एयरपोर्ट को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाये जाने को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 23, 2022
सीएम धामी ने कहा, कि साथ ही नैनी सैनी एयरपोर्ट को अपग्रेड व स्वतंत्र प्रबंधन के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को हैंडओवर करने एवं गौचर, चिन्यालीसौड़ में एयरपोर्ट हेतु डीपीआर तैयार करने के साथ ही पन्तनगर एयरपोर्ट को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाये जाने को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की।“