हैदराबाद के गोशामहल (Goshamahal) से विधायक ठाकुर राजा सिंह (Thakur Raja Singh) को तेलंगाना पुलिस ने एक फिर से गिरफ्तार कर लिया है। टी राजा के अधिवक्ता करुणा सागर ने मीडिया को जानकारी दी है, कि टी राजा को इस समय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजा सिंह को गिरफ्तार किए जाने के दौरान भारी तादात में उनके समर्थक उपस्थित थे।
#WATCH | Telangana police arrests suspended BJP leader T Raja Singh from his residence in Hyderabad for his alleged remarks against Prophet Muhammad.
Massive protests had taken place on August 23, against the leader for his alleged statement. pic.twitter.com/PzwxHWHcY8
— ANI (@ANI) August 25, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते मार्च और अप्रैल महीने में ठाकुर राजा सिंह के विरुद्ध एक मुकदमा दर्ज किया गया था, उसी प्रकरण में विधायक राजा सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें, इस मामले का कथित पैगंबर विवाद से कोई संबंध नहीं है, हालाँकि इस वक्त राजा सिंह अपने पैगंबर पर दिए बयान के कारण भी सुर्खियों में चल रहे है। कथित कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के शो कैंसिल किये जाने पर भी विवाद बढ़ा है। मुनव्वर के शो पर एक बयान जारी कर राजा सिंह ने कहा था, कि केटीआर एक नास्तिक है, और वो भगवान को नहीं मानता है। वो मुनव्वर का शो चलता रहे, इसके लिए 500 पुलिस अधिकारी तैनात कर देते है।
विधायक ठाकुर राजा सिंह ने अपनी गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, “मुझे सूचना मिली है, कि मेरे पुराने मुकदमों को जोड़कर मुझे परेशान किया जा सकता है। वीडियो में राजा सिंह ने आगे कहा, “मैं मुख्यमंत्री जी को बताना चाहूँगा कि ना हम गोली से डरते हैं, ना हम फाँसी से डरते हैं, ना ही हम किसी जेल से डरते है। ‘ये धर्मयुद्ध है’ कोई हमारे भगवान को गाली दे, ये हमें बर्दाश्त नहीं। जो धर्म को ललकारेगा, जिस भाषा में वो समझेगा उस भाषा में राजा सिंह ही नहीं, भारत का प्रत्येक हिंदू उस शत्रु का जवाब देगा।
मुझे आज या कल गिरफ्तार किया जा सकता है
मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि अगर कोई मेरे देश मेरे धर्म को बुरा कहेगा तो मैं उसे उसी की भाषा मे जवाब दूंगा चाहे इसकी सजा जो भी हो अब हिन्दू पीछे हटने वाला नही
आशा करता हु की इस धर्म युद्ध मे हर हिन्दू हमेशा की तरह मेरा साथ देगा
जय श्री राम pic.twitter.com/wOLpOGsvZC
— Raja Singh (@TigerRajaSingh) August 25, 2022
भाजपा से निलंबित विधायक ठाकुर राजा सिंह ने कहा था, कि उन्होंने कोई गलत कार्य नहीं किया है, लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कुचक्र रचे जा रहे है। विधायक राजा सिंह ने गुरुवार सुबह ही कहा था, कि सीएम के. चंद्रशेखर राव ने इस मामले को अपने ईगो पर ले लिया है। वहीं विधायक की गिरफ्तारी पर तेलंगाना पुलिस ने कहा है, कि राजा सिंह को पीडी एक्ट (Preventive Detention Act) के अंतर्गत हिरासत में लिया गया है। उनके विरुद्ध दर्ज 101 आपराधिक मामलों में से वह 18 सांप्रदायिक अपराधों में शामिल है। मंगलहाट पुलिस ने उस पर पीडी के आदेश को अमल में लाया, राजा सिंह को सेंट्रल जेल, चेरियापल्ली में बंद किया जा रहा है।
Suspended BJP leader T Raja Singh detained under PD Act. Records disclose that out of 101 criminal cases registered against him, he was involved in 18 communal offenses. Mangalhat Police executed PD order on him, he is being lodged in Central Prison, Cheriapally: Hyderabad Police pic.twitter.com/oHfn1O0xhm
— ANI (@ANI) August 25, 2022
बता देें, कि पीडी एक्ट एक ऐसा कानून है, जिसके अंतर्गत पुलिस किसी को आदतन अथवा कुख्यात अपराधी बताकर एक वर्ष तक के लिए जेल में बंद रख सकती है। इस कानून का सबसे विवादास्पद भाग वह है, जिसमें इस ऐक्ट के तहत गिरफ्तार शख्स संविधान के अनुच्छेद 22 (1) और 22 (2) के अंतर्गत मिला संरक्षण नहीं मिल पाएगा।