दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर (Liger) गुरुवार (25 अगस्त 2022) को दक्षिण भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ‘लाइगर’ के रिलीज होते ही दर्शकों ने फिल्म को लेकर अपना फीडबैक देना शुरू कर दिया है। बता दें, आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप होने के बाद दर्शकों को ‘Liger’ से काफी उम्मीदें थी, लेकिन फिल्म देखने के बाद कई दर्शक ‘लाइगर’ को भयानक डिजास्टर बता रहे है।
सोशल मीडिया पर दर्शको और फिल्म समीक्षकों ने विजय देवरकोंडा और अनन्य पांडे की फिल्म ‘Liger’ को सिरे से नकार दिया है। फिल्म को नकारात्मक फीडबैक मिल रहे है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है, कि भले ही महंगे प्रमोशन के दम पर फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिल जाए, लेकिन ये अपनी लागत भी वसूलने में कामयाब होगी, ऐसा मुश्किल लग रहा है। बता दें, ‘Liger’ का कुल बजट 125 करोड़ रुपए है, जिसमें से 25 करोड़ रुपए तो सिर्फ मुख्य अभिनेता विजय देवरकोंडा की फीस है।
गौरतलब है, कि दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय देवरकोंडा की ‘Liger ‘ फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज हुई है, जिसका निर्देशन पुरी जगन्नाथ ने किया है, जिन्हें पिछले 23 वर्षों में 3 दर्जन फिल्मों के निर्देशन का अनुभव है। विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे के अलावा फिल्म में राम्या कृष्णन और रोनित रॉय भी मुख्य किरदार निभा रहे है। सिर्फ यही नहीं, इस फिल्म में लेजेंड अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज माइक टाइसन भी अथिति भूमिका में नजर आए है।
सोशल मीडिया पर दक्षिण भारतीय फिल्म समीक्षक प्रशांत रंगास्वामी ने लिखा, “क्षमा कीजिए विजय देवरकोंडा, लेकिन आपकी सारी मेहनत कचरे के बॉक्स में चली गई। स्क्रीन पर आपका हकलाना पसंद नहीं आया। बॉलीवुड से दूर रहें और तेलुगु की अच्छी फिल्मे करें। फिर ये अपने-आप पैन-इंडिया प्रोजेक्ट बन जाएगा।”
Sorry @TheDeverakonda – All your hard work in to dustbin. Your stammering on screen did not work at all .
Move away from Bollywood , do proper Telugu movies , it will automatically become pan Indian projects ! #Liger
— Prashanth Rangaswamy (@itisprashanth) August 25, 2022
वहीं ‘मिर्ची 9’ ने अपनी फिल्म समीक्षा में ‘Liger’ को बेहद बुरी फिल्म घोषित किया है। सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे में ‘मिर्ची 9’ ने लिखा, कि ये एक ऐसा अवसर था, जिसे पूरी तरह तबाह कर दिया गया। ‘मिर्ची 9’ ने इस फिल्म की कहानी को स्वीकार करने की पूरी जिम्मेदारी एक्टर विजय देवरकोंडा पर डाली है। इसके अलावा पूर्व अंतरराष्ट्रीय लीजेंड मुक्केबाज माइक टाइसन की अथिति भूमिका को भी ‘मिर्ची 9’ ने बेकार बताया है। ‘मिर्ची 9’ ने फिल्म को 5 में सिर्फ 1.75 स्टार दिए है।
#Liger Review – Ve…Ve…Very Bad
Mirchi9 Rating: 1.75/5Overall, #Liger is a wasted opportunity, no doubt. And the blame should be entirely taken by the actor for accepting and the director for the story. #MikeTyson regrettably plays a forgettable role. https://t.co/2IGgnnqv6f
— MIRCHI9 (@Mirchi9) August 25, 2022
इसके अलावा बॉलीवुड की फिल्मों की समीक्षा करने वाले कमाल आर खान (KRK) ने दक्षिण भारत के समीक्षकों की समीक्षाएँ सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, कि सभी समीक्षकों ने ‘Liger’ फिल्म को बर्दाश्त ना होने लायक सिरदर्द बताया है। विशेष रूप से फिल्म के दूसरे भाग को दर्शक घटिया बता रहे है, और कह रहे है, कि इसमें एक भी ऐसा सीन नहीं है, जिसका भरपूर आनंद लिया जा सके। केआरके ने कहा , कि हो सकता है, कि इसका लाभ अब पहले से अच्छी चल रही ‘कार्तिकेय 2’ को मिल जाये, जो वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपए की कमाई के आँकड़े को पार करने की तरफ लगातार बढ़ रही है।
4scenes n 3songs done n it’s interval. What a great Chuti**** is #Liger ! It’s not matter of good n bad film. It’s matter of #KaranJohar knowledge about films. How can any1 make such a film in today’s time. It’s brother of Farhan’s #Toofan. Toofan is Sholay compare to this crap.
— Kamal Rashid Kumar (@kamaalrkhan) August 25, 2022
उल्लेखनीय है, कि रिलीज के पहले दिन ही ‘लाइगर’ की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है, दर्शको के नकारात्मक फीडबैक के अलावा फिल्म ऑनलाइन लीक हो चुकी है। जानकारी के लिए बता दें, कि लाइगर मूवी अब मूवीरूल्ज (Movierulz) और तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) जैसे कई पायरेसी वेबसाइटों पर डाउनलोड के लिए मौजूद है। इसके अलावा विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘लाइगर’ कई अन्य पायरेसी वेबसाइटों पर भी लीक हो चुकी है। इससे फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर प्रभाव पड़ सकता है। इस वजह से फिल्म के निर्माताओं की चिंता कई गुना बढ़ गई है।