उत्तराखंड में मानसूनी मौसम में एक बार फिर से करवट लेता नजर आ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी चार दिनों के लिए राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं भारी बरसात का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून में आने वाले कुछ दिनों में एक बार फिर थोड़ी सक्रियता नजर आ सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के पर्वतीय जिलों में शुक्रवार व शनिवार को कहीं-कहीं तेज गर्जना और आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बौछार पड़ने की आशंका है। 28 अगस्त को टिहरी, पौड़ी, देहरादून, नैनीताल और चम्पावत जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 29 अगस्त को नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जनपदों में में कहीं-कहीं भारी बरसात को लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया गया है।
District Level Forecast/Warning for Uttarakhand issued on 25/08/2022 pic.twitter.com/y87pmkDYoo
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) August 25, 2022
मौसम केन्द्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने जानकारी दी, कि पर्वतीय जनपदों में भारी बरसात के कारण संवेदनशील क्षेत्रों में हल्का भूस्खलन, चट्टान गिरने से कहीं-कहीं सड़कों व राजमार्गों में अवरोध, कटाव, कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान-माल का नुकसान और नदी नालों के जल स्तर में बढ़ोतरी से समस्या उत्पन्न हो सकती है।
उल्लेखनीय है, कि कई दिनों से जारी मूसलाधार बरसात के बाद उत्तराखंड के मौसम में बदलाव आया है। देहरादून समेत पर्वतीय जिलों में चटक धूप निकली है। वहीं बढ़ते तापमान ने एक बार फिर नागरिको को गर्मी और उमस का अहसास दिलाया है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को देहरादून में आसमान में आंशिक रुप से बादल छाए रहेंगे। इसी के साथ हल्की बारिश की बौछार पड़ने की भी संभावना है।