बॉलीवुड की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही फिल्म के बायकॉट की मांग शुरू हो गई है। बता दें, ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे रणबीर कपूर की पिछली फिल्म ‘शमशेरा’ बॉक्स ऑफिस की टिकट खिड़की पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी। हाल ही में करण जौहर और आलिया भट्ट के विवादित बयान के बाद अब रणबीर कपूर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रणबीर कपूर ने कुछ सालों पहले एक शो को दिए इंटरव्यू में कहा था, कि उन्हें बीफ खाना पसंद है।
रणबीर कपूर के इस वीडियो क्लिप के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स बायकॉट ब्रह्मास्त्र की मांग करने लगे है। रणबीर कपूर का वायरल हो रहा वीडियो ‘रॉकस्टार‘ फिल्म के प्रमोशन के दौरान का बताया जा रहा है। जिसमे वो अपने पसंदीदा खाने पर बात करते हुए कहते है, कि बीफ खाना उन्हें बेहद पसंद है। रणबीर के प्रतिबंधित मांस खाने की बात सुनकर सोशल मीडिया पर नेटिजन्स का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है और वह फिल्म के बायकॉट करने की मांग करने लगे है।
गौरतलब है, कि फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के बायकॉट में सामान्य नागरिकों के अलावा कुछ दिग्गज हस्तियाँ भी शामिल है। इस्कॉन कोलकता के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राधारमण दास ने एक वीडियो अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया। इस वीडियो में अभिनेता रणबीर कपूर को बोलते हुए सुना जा सकता है, कि वे बीफ (गौमांस) के बहुत बड़े शौकीन है। हालाँकि वायरल वीडियो में रणबीर के साथ मौजूद होस्ट रणबीर को टोकते हुए बताते है, कि ये रेड बीफ (भैंसे के बछड़े का मांस) है, जिस पर रणबीर भी रजामंदी जताते है।
The movie #Brahmastra is an another attempt towards the Islamization of Hindu traditions. BEWARE. Destroy the beef cartel. Save Sanatan Dharma. #BoycottBollywood #BoycottBrahmastra https://t.co/ipueVMet6U
— Radharamn Das राधारमण दास (@RadharamnDas) August 27, 2022
उल्लेखनीय है, कि सोशल मीडिया पर #BoycottBrahmastra वाला हैशटैग इस वक्त जमकर ट्रेंड कर रहा है। बता दें, बीते रविवार (28 अगस्त 2022) सुबह से इस हैशटैग पर लगभग 50000 से ज्यादा ट्विट्स की बाढ़ आ चुकी है। इन ट्विट्स में लोग फिल्म में अभिनय करने वाले तमाम बड़े सितारे रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन को यूजर्स अपने निशाने पर ले रहे है। पिछले कुछ समय से इस तरह के बायकॉट ट्रेंड के कारण बॉलीवुड की कई मेगाबजट फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर दर्शको की नाराजगी झेलनी पड़ रही है।