टीम इंडिया ने हॉन्गकॉन्ग को 40 रनों से हराकर सुपर-4 में जगह बना ली है। टीम इंडिया की तरफ से सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 42 गेंदों में 98 रन की नाबाद साझेदारी खेली। सूर्यकुमार ने 26 गेंदों में 68 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली। वहीं कोहली ने 44 गेंदों में 59 रन की नाबाद पारी खेली। विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 31वां अर्धशतक लगाया है।
उल्लेखनीय है, कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में दो विकेट पर 192 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेलते हुए छह चौके और छह छक्के कि मदद से 26 गेंदों में 68 रन की नाबाद पारी खेली। 20वें ओवर में सूर्यकुमार ने चार छक्कों की मदद से 26 रन जोड़े। इसके अलावा विराट कोहली ने 44 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के की सहायता से 59 रन की नाबाद पारी खेली।
सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के अलावा टीम इंडिया के बाकी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। कप्तान रोहित शर्मा 13 गेंदों में 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, केएल राहुल 39 गेंदों में 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हॉन्गकॉन्ग की ओर से आयुष शुक्ला और मोहम्मद गजानफर ने एक-एक विकेट झटके।
#BREAKING — India beat Hong Kong to reach #AsiaCupT20 Super 4#INDvHK https://t.co/i34DFI8AR6 pic.twitter.com/TbSOH9phGs
— News18 (@CNNnews18) August 31, 2022
वहीं 193 रन के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी हॉन्गकॉन्ग की टीम की शुरुआत खराब रही। अर्शदीप सिंह ने पारी के दूसरे ओवर में यासिम मुर्तजा (9) को आवेश खान के हाथों कैच कराया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये बाबर हयात और कप्तान निजाकत खान ने दूसरे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी निभाई। निजाकत खान को रविंद्र जडेजा ने डायरेक्ट हिट पर रनआउट किया। कप्तान निजाकत खान ने 12 गेंदों में 10 रन बनाये।
इसके बाद बाबर हयात ने हॉन्गकॉन्ग के बल्लेबाजी क्रम को सभांलते हुए 35 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 41 रन बनाये। बाबर को रविंद्र जडेजा ने आवेश खान के हाथों कैच कराया। इसके बाद आवेश ने एजाज 14 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। किनचित (30) जीशान अली (26) और स्कॉट मैकेकनी (16) रन बनाये। हॉन्गकॉन्ग की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 152 रन पर सिमट गई। भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा और आवेश खान ने एक-एक विकेट झटके। बता दें, अब दो सितंबर को पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के बीच नॉकआउट मैच खेला जाएगा।