उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक धांधलेबाजी में एसटीएफ ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। यूपी के कुख्यात नकल माफिया सादिक मूसा के नजदीकी गाजीपुर निवासी संपन्न राव को पुख्ता सबूतों और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर एसटीएफ द्वारा गोमतीनगर लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ के अनुसार, आरोपित ने परीक्षा से पहले अन्य आरोपितों के साथ हल्द्वानी में आकर रुका था। इतना ही नहीं आरोपित ने पेपर लीक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपित संपन्न राव मूल रूप से गाजीपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, और नकल माफिया सादिक मूसा का राइट हैंड बताया जा रहा है। एसटीएफ टीम ने पेपर लीक में अब तक आरोपितों से कुल 92 लाख कैश बरामद किए है। इसके अलावा पूर्व में गिरफ्तार आरोपितों की करोड़ों की अवैध संपत्ति की जानकारी भी जुटाई थी, और दर्जनों बैंक खातों को फ्रिज भी किया है। एसटीएफ ने आरोपित संपन्न राव से परीक्षा लीक मामले से प्राप्त 3.80 लाख भी बरामद किये है।
Uttarakhand | 34 people arrested in UKCSS paper leak case so far. A total of 92 lakh cash has been recovere, assets worth crores, dozens of bank accounts frozen. Also arrested an important accomplice of copying mafia of UP: SSP STF Ajay Singh pic.twitter.com/mtgLFj8oNN
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 4, 2022
एसटीएफ के अनुसार, आरोपित संपन्न राव ने अन्य आरोपितों के साथ भर्ती परीक्षा से पहले हल्द्वानी में आकर रुकना और पेपर लीक करने में अहम भूमिका पाई गई है। एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा पूर्व में गिरफ्तार अन्य अभियुक्त विपिन बिहारी के घर से परीक्षा में पेपर लीक के जरिये से प्राप्त 6 लाख भी उसके लखनऊ स्थित आवास से बरामद किए गए है।