शुक्रवार (9 सितम्बर 2022) को उत्तराखंड कैबिनेट ने बड़ा निर्णय लेते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के अंतर्गत होने वाली पांच भर्ती परीक्षाएं निरस्त कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सात हजार पदों के लिए प्रस्तावित सभी भर्ती परीक्षाएं राज्य लोक सेवा आयोग आयोजित कराएगा।
आज कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पारित कर उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की लगभग 7000 पदों पर गतिमान भर्ती प्रक्रिया को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) से संपन्न कराने का निर्णय लिया गया है।
शीघ्र से शीघ्र परीक्षाएं कराकर युवाओं को नौकरी देना सरकार की प्राथमिकता है। pic.twitter.com/8K4yoFoRI5— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 9, 2022
कैबिनेट बैठक के बाद सचिव कार्मिक शैलेश बगोली ने जानकारी देते हुए बताया, कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पांच भर्ती परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया है। ये वे परीक्षाएं थी, जिनके परिणाम घोषित होने वाले थे। उल्लेखनीय है, कि यूकेएसएसएससी की सभी आगामी 18 भर्ती परीक्षाएं अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग कराएगा। बता दें, ये वे भर्ती परीक्षाएं है, जिनके विज्ञापन शीघ्र ही जारी होने वाले थे।
Release of all 7000 posts withdrawn from UKSSSC.
Now, Uttarakhand Public Service Commission will conduct the Exams. The recruitment Exam for 770 posts of 5 categories has also been canceled. The result was yet to come.
This is in the wake of Recruitment SCAM.
— The Analyzer (@Indian_Analyzer) September 9, 2022
गौरतलब है, कि यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले के खुलासे के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बाेला था, तो वहीं दूसरी तरफ हजारों की संख्या में राज्य के बेरोजगार युवकों ने सचिवालय कूच अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया था। बता दें, कि मुख्यमंत्री धामी द्वारा लिए गए सख्त एक्शन के बाद घोटाले की जांच कर रही एसटीएफ ने 30 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बीते बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा था, कि राज्य सरकार युवाओं के हितों के संरक्षण के लिए बेहद सजग है। जिन युवाओं ने भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है, उन्हें कोई नुकसान ना हो, इसके लिए इन पदों की भर्ती प्रक्रिया राज्य लोक सेवा आयोग अथवा अन्य संस्थाओं के माध्यम से सुनिश्चित की जाएगी। इससे संबंधित प्रस्ताव शीघ्र ही कैबिनेट के सामने लाया जाएगा। सीएम ने कहा, कि पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के साथ रिक्त पदों को भरने के लिए शीघ्र अभियान चलाया जाएगा।