रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) टी-20 टूर्नामेंट का आरंभ शनिवार 10 सितंबर को हो गया है। उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित ग्रीन पार्क में इंडिया लीजेंड्स की टीम ने दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रन से मात देकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की। महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में इंडिया लीजेंड्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 217 रन बनाए, जबकि दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 156 रन बनाकर ढ़ेर हो गई।
🇮🇳 India Legends stood way ahead in the encounter from the beginning till the end against South Africa Legends and as a result, they won by 61 runs!
🇿🇦 South Africa Legends fought till the end but couldn't cross the finishing line!#RoadSafetyWorldSeries #RSWS #INDLvsSAL pic.twitter.com/cPvAp2fYiQ
— Road Safety World Series (@RSWorldSeries) September 10, 2022
इंडिया लीजेंड्स के लिए बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे स्टुअर्ट बिन्नी नाबाद 82, यूसफु पठान 35 और सुरेश रैना ने 33 रन बनाकर शानदार पारी खेली। वहीं कप्तान सचिन तेंदुलकर 15 गेंदों पर सिर्फ 16 रन ही बना सके। सचिन तेंदुलकर को मखाया नतिनी की गेंद पर जोहान बोथा ने कैच आउट किया। दिग्गज ऑलराउंडर रहे युवराज सिंह भी मैदान पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। युवराज सिंह मैच में सिर्फ छह रन ही बना सके।
उल्लेखनीय है, कि स्टुअर्ट बिन्नी और यूसुफ पठान ने पांचवें विकेट के लिए 88 रन की नाबाद साझेदारी की। स्टुअर्ट बिन्नी ने 42 गेंदों पर पांच चौके और छह छक्के लगाकर नाबाद 82 रनों की पारी खेली। वहीं दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान जॉन्टी रोड्स ने सबसे ज्यादा नाबाद 38 रन बनाए। मोर्ने वान विक ने 26 और एंड्रयू पूटिक ने 23 रनों की पारी खेली। इंडिया लीजेंड्स की ओर से स्पिनर राहुल शर्मा ने 3, मुनाफ पटेल और प्रज्ञान ओझा ने 2-2, युवराज सिंह और इरफान पठान ने 1-1 विकेट झटके।
जानकारी के लिए बता दें, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में आठ टीमें भाग ले रही है। इंडिया लीजेंड्स के अलावा ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स, इंग्लैंड लीजेंड्स, दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स, बांग्लादेश लीजेंड्स, वेस्टइंडीज लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के खिलाड़ी मैदान पर नजर आएंगे। एक अक्तूबर चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 23 मुकाबले इन टीमों के बीच खेले जाएंगे।