सोमवार (12 सितम्बर 2022) को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में हंस फॉउंडेशन के संस्थापक माता मंगला जी और भोले महाराज जी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस अवसर पर माता मंगला जी ने आपदा प्रभावित पीड़ितों की सहायता हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सीएम राहत कोष के लिए 11 करोड़ धनराशि का चेक सौंपा।
हंस फाउंडेशन के माध्यम से समाज सेवा के क्षेत्र में आपके द्वारा किए जा रहे कार्य अति प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय हैं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 12, 2022
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों की आर्थिक सहायता के लिए हंस फॉउंडेशन की संस्थापक माता मंगला जी और भोले महाराज जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, कि आपदा के समय अथवा जरुरतमंदो के लिए समय-समय पर हंस फॉउंडेशन की ओर से सदैव सहायता की जाती है। सीएम धामी ने कहा, कि कोरोना आपदा के समय भी हंस फॉउंडेशन द्वारा अनेकों सेवा कार्य किये गए। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य क्षेत्रों में भी हंस फॉउंडेशन द्वारा राज्य सरकार को निरन्तर सहयोग दिया जा रहा है।