उत्तराखंड में मानसूनी मौसम के तेवर एक बार फिर तल्ख होने लगे है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी चार दिनों तक राज्य के अधिकतर इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बुधवार (14 अगस्त 2022) से अगले तीन दिनों तक भारी वर्षा के मद्देनजर आरेंज अलर्ट, जबकि, 17 सितंबर को रेड अलर्ट जारी किया है।
उल्लेखनीय है, कि मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मद्देनजर कुमाऊं के अधिकतर जनपदों में और गढ़वाल मंडल के चमोली जिले में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। कुछ दिनों की राहत के बाद मानसूनी बरसात एक फिर समस्या उत्पन्न कर सकती है। मानूसन की सक्रियता के साथ ही ताजा पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के हिमालयी क्षेत्र से टकराने के कारण भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है।
District Level Forecast/Warning for Uttarakhand issued on 13/09/2022 pic.twitter.com/CYcOnaP5Bb
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) September 13, 2022
उत्तराखंड में बुधवार से विशेष तौर पर कुमाऊं के सीमांत जनपदों और गढ़वाल के पर्वतीय जिलों में सतर्क रहने की जरुरत है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, इस दौरान कहीं-कहीं गर्जन के साथ तेज बौछार और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। वहीं पर्वतीय जिलों में भूस्खलन और चट्टान खिसकने का खतरा है। मौसम विभाग ने नदी-नालों में बारिश के चलते उफान आने की दशा में नदी-नालों के किनारों से दूर रहने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही वर्षा के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने और पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है।