फिल्म निर्देशक और चरित्र अभिनेता प्रकाश झा (Prakash Jha) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मट्टो की साइकिल’ को लेकर चर्चाओं में है। प्रकाश झा द्वारा निर्देशित ‘मट्टो की साइकिल’ 16 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। उल्लेखनीय है, कि प्रकाश झा इससे पूर्व गंगाजल, आरक्षण, राजनीती जैसी सुपर हिट और विवादास्पद वेब सीरीज आश्रम बना चुके है। प्रकाश झा ने बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए कहा है, कि बॉलीवुड स्टार्स आजकल गुटखा बेचने में व्यस्त है, और जब उन्हें फुर्सत मिलती है, तब वे कोई रीमेक फिल्म बना लेते है।
दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म निर्देशक प्रकाश झा ने कहा, “इन लोगों को (बॉलीवुड जगत) को यह गुमान है, कि कथित सुपर स्टार्स के बदौलत ये किसी भी फिल्म को हिट करा लेंगे, लेकिन वर्तमान में दर्शक अच्छी पटकथा और अपने समाज के बीच की कहानी देखना पसंद करते है। बॉलीवुड की स्थिति वाकई दयनीय अवस्था में है। मुंबई फिल्म जगत (बॉलीवुड) को अपने भीतर गहन चिंतन करने की जरूरत है, नहीं तो जिस जनता ने इन्हें सुपर स्टार बनाया हैं, वही इन्हें सड़क पर ला देगी।
प्रकाश झा ने आगे कहा, बॉलीवुड अच्छी पटकथा लिखने के मामले में दक्षिण भारतीय सिनेमा से कहीं पीछे हैं। बॉलीवुड में अच्छे स्क्रिप्ट राइटर, निर्देशक और निर्माताओं की कोई पूछ नहीं है। इंटरव्यू के दौरान प्रकाश झा ने कहा, बॉलीवुड अभिनेता आजकल गुटखा बेच रहे है। इसके बाद जब उन्हें फुर्सत मिलती है, तब कोई रीमेक या फिर वाहियात फिल्म बना लेते है। इन बॉलीवुड स्टार्स को 5-6 फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद भी इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।
#brahmastra #bollywood
Bollywood reality said by prakash jha pic.twitter.com/pE5nj69hWE— Shivshankar kumar Vishwakarma (@thewall286) September 13, 2022
उल्लेखनीय है, कि ‘मट्टो की साइकिल (Matto ki Saikil)’ फिल्म एक दिहाड़ी मजदूर के जीवन संघर्ष को चित्रित करती है। जानकारी के अनुसार, फिल्म की शूटिंग दो वर्ष पहले ही पूरी हो चुकी थी। कोरोना महामारी के दौरान इसे बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी भेजा गया था, जहाँ इसकी वर्चुअल स्क्रिनिंग हुई थी। कोरोना के चलते दो साल तक तमाम सिनेमा घर बंद चल रहे थे, इसलिए अब फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है।