राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी के कार्यो में टालमटोल और अनियमितता पर धामी सरकार ने कड़ा संज्ञान लेते हुए एक और कंपनी ब्रिज एंड रूफ को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बता दें, ब्रिज एंड रूफ कंपनी को नगर में स्मार्ट रोड, ड्रेनेज और सीवरेज के कार्यो की जिम्मेदारी दी गई थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अनुमोदन के बाद शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से बैठक कर स्मार्ट सिटी की सीईओ सोनिका ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है। बता दें, इससे पहले हीलाहवाली के चलते एचएससीएल कंपनी को धामी सरकार ने बाहर का रास्ता दिखया था।
बीते मंगलवार (13 सितम्बर 2022) को शहरी विकास व आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी की सीईओ सोनिका के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक के बाद मंत्री अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी दी, कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आउटफाल व इंटिग्रेटेड सीवरेज एंड ड्रेनेज योजना के कामों के लिए नामित ब्रिज एंड रूफ कंपनी के काम संतोषजनक नहीं पाए गए है।
<strong>Smart City work withdrawn from company for poor execution</strong><strong></strong> https://t.co/dKKslrV7xL #SmartCity #Dehradun #Uttarakhand #uttarakhandnews @BJP4UK @Uttarakhand360
— Pioneerdoon (@pioneerdoon) September 14, 2022
शहरी विकास व आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा, कि स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट रोड परियोजना में भी नामित संस्था ब्रिज एंड रूफ को दिए काम सीवरेज और ड्रेनेज को अब पेयजल एवं सिंचाई विभाग पूरा करेगा, जबकि स्मार्ट रोड परियोजना में पीडब्ल्यूडी को नामित किया गया है। इस संबंध में पहले भी कई मर्तबा कंपनी को निर्देश जारी किये गए थे। कैबिनेट मंत्री ने कहा, 29 जुलाई को स्थलीय निरीक्षण के दौरान अपेक्षाकृत कार्य ना होने पर कड़ी चेतावनी दी गई थी।
कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने बताया, कि सीवरेज और ड्रेनेज का काम बेहद निम्न गुणवत्ता का पाया गया है। बता दें, महापौर सुनील गमा और राजपुर विधायक खजान दास ने स्मार्ट सिटी के कार्यो के प्रति खुलकर नाराजगी व्यक्त की थी। उल्लेखनीय है, कि लगभग ढाई साल से शहर की मुख्य सड़को पर बेहद सुस्त गति से चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यो के चलते नागरिको को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।