कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गाँधी इनदिनों कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कर रहे है, जबकि दूसरी तरफ उनकी पार्टी में भगदड़ मची हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोवा में कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक भारतीय जनता दल (BJP) में शामिल हो गए है। बागी विधायकों में विपक्ष के नेता माइकल लोबो और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत भी शामिल है। इसके बाद अब कांग्रेस के पास गोवा में सिर्फ तीन विधायक ही शेष बचे है।
JUST IN; 8 Goa Congress MLAs including former CM Digambar Kamat & leader of opposition Michael Lobo to join BJP today. With this, Congress left with 3 MLAs.
— Shiv Aroor (@ShivAroor) September 14, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोवा विधानसभा में विपक्ष के नेता माइकल लोबो ने बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की एक अहम बैठक की थी। इस बैठक में कांग्रेस विधायक दल को भाजपा में विलय करने पर फैसला लिया गया था। कांग्रेस के जिन नेताओं के पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने की बात कही जा रही है, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामथ दिगंबर कामत, माइकल लोबो, डी लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नायक, संकल्प अमोनकर, अलेक्सो सिकेरा और रुडॉल्फ फर्नांडिस शामिल है।
जानकारी के लिए बता दें, कि 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस के 11 और भाजपा के पास 20 विधायक थे। आठ विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस के पास अब बस तीन विधायक बच जाएँगे। उल्लेखनीय है, कि जुलाई, 2019 में इसी प्रकार कांग्रेस के 10 विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे।