राजधानी देहरादून में ट्रैफिक कंट्रोल की ड्यूटी में तैनात होमगार्ड जवान जोगेंद्र कुमार अपने निराले अंदाज से भीड़ भरी सड़क पर ट्रैफिक नियंत्रण करते है। देहरादून के सिटी हार्ट अस्पताल के नजदीक तैनात होमगार्ड जोगेंद्र कुमार का कहना है, कि वो ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए अभिनव प्रयोग करते रहते है। इससे लोगों को खुशी मिलती है। राहगीर इसका आनंद लेते है, और अपने गंतव्य तक पहुंचते है।
"I have brought in a unique aspect, this makes people happy. They enjoy this and reach their destination. I have done this to ensure that people don't get bored when they stop at traffic signals. I enjoy my work," says Home Guard Jogendra Kumar. https://t.co/teSxWmYBAy pic.twitter.com/Z54FkWIHfr
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 15, 2022
उत्तराखंड राज्य के डीजीपी अशोक कुमार ने होमगार्ड जोगेंद्र कुमार की प्रशंसा करते हुए अपने ट्विटर संदेश में लिखा, “अरस्तु ने कहा था, कि नौकरी में खुशी काम में पूर्णता लाती है।” और उत्तराखंड पुलिस के होमगार्ड जवान जोगेंद्र ने देहरादून में ट्रैफिक ड्यूटी करते हुए इसका बखूबी प्रदर्शन किया। उनके जोश से भरे जज्बे को सलाम।”
"Pleasure in the job puts perfection in the work." – Aristotle.
And, @uttarakhandcops Home Guard Jogendra demonstrates it very well while doing traffic duty in Dehradun. Salute to his power-packed spirit!@IPS_Association pic.twitter.com/b7NpD3M9P8
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) September 15, 2022
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, होमगार्ड जवान जोगेंद्र कुमार ने ट्रैफिक नियंत्रण करने के अपने इस अनोखे अंदाज पर कहा, “मैं एक रचनात्मक पहलू लेकर आया हूँ, यह लोगों को खुश करता है। वे इसका आनंद लेते है, और अपने गंतव्य तक पहुंचते है। मैंने यह सुनिश्चित करने के लिए ऐसा किया है, कि लोग ट्रैफिक सिग्नल पर रुकने पर ऊब न जाएं। होम गार्ड जोगेंद्र कुमार ने कहा, कि वे अपने काम का आनंद लेते है।