भ्रष्टाचार-निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने शुक्रवार (16 सितंबर 2022) को आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी उनके घर समेत कई स्थानों पर छापेमारी के बाद हुई है। बता दें, छापेमारी के दौरान आप विधायक अमानतुल्लाह खान के करीबी हामिद अली खान के पास से एक बिना लाइसेंस वाली बेरेटा पिस्टल और 12 लाख रुपए कैश बरामद किए गए है।
ACB Delhi arrests AAP MLA Amanatullah Khan in connection with Delhi Wakf Board corruption case on the basis of the recovery of incriminating material and evidence against him during the searches conducted today. pic.twitter.com/9aC8OvKLLs
— ANI (@ANI) September 16, 2022
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, अवैध हथियार और कैश के संबंध में अमानतुल्लाह से एसीबी की टीम ने पूछताछ की। इसके बाद पुख्ता सूचना के आधार पर एसीबी ने शुक्रवार को 4 स्थानों पर छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान लगभग 24 लाख रुपये कैश बरामद किया गया है, इसके अलावा दो अवैध बिना लाइसेंस की पिस्टल समेत कारतूस और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।
In Delhi Waqf Board corruption case, Anti-Corruption Branch conducted raids at various places related to Delhi AAP MLA Amanatullah Khan&his business partners. A total of Rs 24 lakh in cash,2 illegal arms & ammunition recovered from 2 of his associates,earlier today: ACB officials pic.twitter.com/1mu2bYNNJi
— ANI (@ANI) September 16, 2022
पुलिस के अनुसार, आप विधायक अमानतुल्लाह खान के घर के बाहर एसीपी की टीम पर हमला किया गया। अमानतुल्लाह के रिश्तेदारों और मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने पुलिसबल को घेर लिया था, और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई है। दक्षिण-पूर्व जिले में भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने तीन मुक़दमे दर्ज करवाए है। इसमें अवैध हथियारों की की बरामदगी के संबंध में 2 मुकदमे दर्ज किये गए है, जबकि तीसरी एफआईआर अमानतुल्ला खान के रिश्तेदारों द्वारा पुलिस टीम के साथ मारपीट के संबंध में दर्ज करवाई गई है।
पिस्टल निकाल ले..इसको गाड़ी में बिठा.. इसको इधर लाओ ##$£##€£
आप विधायक अमानतुल्ला खान के समर्थकों का ACB की टीम के सदस्यों के साथ छापेमारी के दौरान हाथापाई और दुर्व्यवहार का वीडियो सामने आया है। pic.twitter.com/bh6KMBrGN2
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) September 17, 2022
उल्लेखनीय है, कि आप पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को एसीबी ने बीते गुरुवार को नोटिस जारी कर शुक्रवार लगभग 12 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था। आप विधायक के विरुद्ध एसीबी ने वर्ष 2020 में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2020 के अंतर्गत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया था। आप विधायक अमानतुल्ला खान पर आरोप है, कि अमानतुल्लाह ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद पर रहते अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अस्थाई रूप से अनेक लोगों को अनुचित रूप से रखा था।
शुक्रवार को एसीबी की छापेमारी को लेकर अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट कर कहा, “मुझे पूछताछ के लिए एसीबी दफ़्तर बुलाया गया और पीछे से मेरे घरवालों को प्रताड़ित करने दिल्ली पुलिस को भेजा गया। उपराज्यपाल साहब, सच को कभी आँच नहीं आती है याद रखिएगा। मुझे इस देश के संविधान और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।”
मुझे पूछताछ के लिए #ACB दफ़्तर बुलाया गया और पीछे से मेरे घरवालों को प्रताड़ित करने दिल्ली पुलिस को भेजा गया। @LtGovDelhi साहब, सच को कभी आँच नहीं आती है याद रखिएगा।
मुझे इस देश के संविधान और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। pic.twitter.com/lRrBOcDjqR
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) September 16, 2022
उल्लेखनीय है, कि रविवार (12 सितंबर) को आप पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान के निजी सचिव नोमान अहमद को पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था। नोमान अहमद दिल्ली के लिए स्पाइस जेट की फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुँचा था। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों (CISF) ने उसके सामान की जाँच की, तो उन्हें 7.65 मिमी का एक जिंदा कारतूस मिला। पुलिस की पूछताछ के दौरान नोमान ने दावा किया था, कि उसके जिस बैग से कारतूस बरामद हुआ है, वह अमानतुल्लाह के ‘निजी सुरक्षा अधिकारी’ का है।