बुधवार (21 सितम्बर 2022) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंटकर प्रदेश से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। अनुमान लगाया जा रहा है, कि मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के जरिये हुई भर्ती परीक्षाओं में धांधली, विधानसभा के भर्ती प्रकरण समेत अन्य अहम विषयों पर भी अमित शाह को फीडबैक दिया।
उल्लेखनीय है, कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इनदिनों तीन दिवसीय प्रवास पर दिल्ली में है। बीते मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख एवं उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी। वहीं बुधवार को सीएम धामी की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह के निहितार्थ निकाले जा रहे है। सीएम धामी ने मुलाकात के दौरान अमित शाह को प्रदेश सरकार की छह माह की उपलब्धियों सहित मंत्रियों के कामकाज के बारे में फीडबैक दिया।
आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री श्री @AmitShah जी से भेंट की। इस अवसर पर उनसे राज्य में आपदा प्रबंधन एवं पुलिस बल के आधुनिकीकरण से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श करते हुए उनका बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त किया। pic.twitter.com/iEZNZFWbqG
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 21, 2022
केंद्रीय गृहमंत्री और सीएम धामी के मध्य यह मुलाकात लगभग एक घंटें की बताई जा रही है। बैठक के दौरान सीएम धामी ने पिछले दिनों प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आई आपदा और उससे हुए नुकसान का ब्यौरा दिया। सीएम धामी ने जानकारी दी, जिन-जिन स्थानों पर प्राकृतिक आपदाएं आई है, वहां राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए वे स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा, कि देहरादून से सटे मालदेवता, सरखेत, कुमाल्डा, ग्वा़ड़, पिथौरागढ़ के धारचूला आदि क्षेत्रों में आपदा से जनहानि के साथ ही संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है।