उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के निवासी बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दानिश अली ने दिवंगत हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के देहांत पर उनके खिलाफ फेसबुक पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इस मामले में यूपी पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपित नेता के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। दानिश अली की फेसबुक पोस्ट पर राजू श्रीवास्तव के समर्थकों समेत अन्य लोगों ने कड़ा ऐतराज जताया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लोकप्रिय हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का बीते बुधवार को देहांत हो गया था। राजू श्रीवास्तव के निधन की सूचना मिलते ही उनके प्रशंसक स्तब्ध रह गए। इस दुखद खबर के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की। इसी बीच बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष दानिश अली ने कथित तौर पर फेसबुक पर दिवंगत कलाकार पर बेहद अभद्र टिप्पणी कर दी।
दानिश अली की आपत्तिजनक पोस्ट पर नजर पड़ते ही लोग आक्रोशित हो उठे। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पोस्ट पर नाराजगी जताना शुरू कर दिया। इसी बीच कुछ लोगों ने इस पोस्ट का स्क्रीन शार्ट कौशांबी पुलिस के ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर दिया। ट्वीट पर संज्ञान लेते एसपी हेमराज मीना ने पिपरी एसओ को दानिश अली पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। पिपरी एसओ श्रवण सिंह ने बताया, आईटी एक्ट और धार्मिक भावना भड़काने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, उन्होंने कहा, कि पोस्ट से धार्मिक भावना आहत हुई है. और इससे दंगे की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती थी।
प्रकरण का संज्ञान लिया गया। सोशल मीडिया पर दिवंगत अभिनेता राजू श्रीवास्तव जी पर अभद्र टिप्पणी करने पर थाना पिपरी में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
— KAUSHAMBI POLICE (@kaushambipolice) September 22, 2022
बता दें, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के आईसीयू में 40 दिन जिंदगी की जंग लड़ने के बाद बीते बुधवार (21 सितंबर 2022) को लोकप्रिय हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया। राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया, तब से वह वेंटिलेटर पर थे। गुरुवार को राजू श्रीवास्तव के पार्थिव शरीर का उनके पुत्र आयुष्मान ने हिंदू विधि विधान से अंतिम संस्कार किया। इस दौरान कवि-हास्यकार सुरेंद्र शर्मा, अशोक चक्रधर और मधुर भंडारकर समेत उनके साथी सुनील पाल और एहसान कुरैशी भी मौजूद रहे।