ऋषिकेश स्थित गंगाभोगपुर में वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का कार्य करने वाली लापता युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस मामले में शुक्रवार (23 सितम्बर 2022) की सुबह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्या के बेटे पुलकित आर्या समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें, पौड़ी गढ़वाल की नंदालस्यूं पट्टी के श्रीकोट गांव की निवासी अंकिता भंडारी पिछले पांच दिनों से लापता थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गंगाभोगपुर स्थित वनंतरा रिसॉर्ट से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपित हरिद्वार के भाजपा नेता का बेटा ही निकला। पुलिस की जांच में जानकारी सामने आई है, कि अंकिता ने रिसॉर्ट का घिनौना राज खोलने की धमकी आरोपियों को दी थी। घटना के बाद से क्षेत्रवासियों में बीच भारी रोष व्याप्त है। पुलिस ने अंकिता भण्डारी गुमशुदगी मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध हत्या एवं साक्ष्य छिपाने (धारा 302/201 IPC) की धाराएं बढ़ा दी है।
अंकिता भण्डारी गुमशुदगी प्रकरण में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध हत्या एवं साक्ष्य छिपाने (धारा 302/201 IPC) की धाराएं बढ़ा दी गयी हैं। SDRF टीम शव तलाश कर रही है। विवेचना की प्रगति के संबंध में SSP पौड़ी गढ़वाल अवगत कराएंगे।@uttarakhandcops @ANINewsUP pic.twitter.com/0q9fsu9kHC
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) September 23, 2022
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, थाना लक्ष्मण झूला से पुलिस की टीम जब तीनों आरोपितों को पौड़ी न्यायालय में प्रस्तुत करने ले जा रही थी। उसी बीच कोडिया गंगा भोगपुर में पहले से जमा गुस्साए नागरिकों ने पुलिस की अभिरक्षा में तीनों आरोपितों के साथ जमकर मारपीट की। गुस्साए लोगों ने वनंतरा रिजार्ट पर भी अपना गुस्सा निकाला। आक्रोशित लोगों ने भारी पथराव करके रिसार्ट के शीशे तोड़ दिए। इस दौरान जब पुलिस की गाड़ी आरोपितों को लेकर निकली, तो लोगों ने पुलिस के वाहन पर भी पथराव किया।
#WATCH | Rishikesh, Uttarakhand: Women gherao the Police vehicle that was carrying the accused in Ankita Bhandari murder case
The 19-yr-old receptionist went missing a few days ago & her body was found today. 3 accused, incl Pulkit -owner of the resort where she worked- arrested pic.twitter.com/v3IK8zE1xI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 23, 2022
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया, कि 18 सितंबर की शाम पुलकित व अंकिता रिजार्ट में थे, तब उनमें किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया। इस दौरान पुलकित ने अपने साथियों को कहा, कि अंकिता बेहद गुस्से में है, इसको लेकर ऋषिकेश चलते है। इसके बाद चारों एक बाइक और एक स्कूटी से रिजॉर्ट से ऋषिकेश की तरफ निकले। एक आरोपित ने बताया, कि हम लोग बैराज होते हुए एम्स के पास पंहुचे। तब बैराज चौकी से लगभग डेढ़ किमी दूर पुलकित अंधेरे में रुका, तो हम भी रुक गए। उसके बाद वह हमने वहाँ शराब पी और मोमो खाए।
पुलिस को आरोपितों ने बताया, हम अंकित व पुलकित चीला रोड पर नहर के किनारे बैठे हुए थे। तभी दोबारा अंकिता और पुलकित के फिर से बहस होने लगी। पुलकित ने कहा, कि अंकिता हमें अपने साथियों के बीच बदनाम करती है। हमारी बातें अपने साथियों को बताती है, कि हम उसे ग्राहक से संबंध बनाने के लिये कहते है। अंकिता ने रिसॉर्ट का भेद खोलने की धमकी दे डाली। जिस पर पुलकित ने अंकिता का मोबाइल नहर में फेंक दिया। इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। जिस पर तीनों ने अंकिता को नहर में धक्का दे दिया। नहर में गिरने के बाद वह दो बार तेज बहाव में ऊपर आकर चिल्लाई और कुछ देर बाद नहर में बह गई।
Rishikesh, Uttarakhand | Search operation for the body of #AnkitaBhandari was carried out earlier today
The 19-yr-old receptionist went missing a few days back; 3 accused arrested. Police tweeted that they confessed to having pushed her into a canal after a dispute & she drowned pic.twitter.com/YYPnEPa6N4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 23, 2022
पुलिस अधिकारियों का कहना है, कि नहर में शव की तलाश की जा रही है। पुलिस जब मामले की जांच के लिए पहुंची तो सामने आया कि रिजॉर्ट में केवल नाम के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। किसी भी कैमरे से रिकॉर्डिंग नहीं होती है। पुलिस ने अंकिता की हत्या के मामले में रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य (35) पुत्र विनोद आर्य, निवासी ज्वालापुर हरिद्वार, अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता (19) पुत्र राजेन्द्र कुमार, निवासी ज्वालापुर हरिद्वार और रिसॉर्ट मैनेजर सौरभ भाष्कर (35) पुत्र शक्ति भाष्कर, निवासी ज्वालापुर को गिरफ्तार किया है।