नागपुर में खेले गए टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने पहले मैच में मिली हार का बदला लेते हुए ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है। नागपुर में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में रोहित शर्मा ने 20 गेंदों पर 46 रनों की तूफानी पारी खेली। आठ ओवरों वाले दूसरे टी-20 मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में पांच विकेट पर 90 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 7.2 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
2ND T20I. India Won by 6 Wicket(s) https://t.co/PMFUaJCvS8 #INDvAUS @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) September 23, 2022
जानकारी के लिए बता दें, बारिश के कारण मैच 8-8 ओवरों का कर दिया गया था। अंपायरों ने रात 8 बजकर 45 मिनट पर मैदान का निरीक्षण करने के बाद बताया, कि यह मुकाबला आठ-आठ ओवर का खेला जायेगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 8 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 90 रन बनाए और भारत के सामने 91 रनों का लक्ष्य रखा।
पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान एरॉन फिंच और कैमरून ग्रीन ने पारी की शुरुआत की। कैमरून ग्रीन को 5 रन के स्कोर पर अक्षर पटेल और विराट कोहली ने रन आउट किया। उनके बाद बल्लेबाजी करने आये ग्लेन मैक्सवेल को अक्षर पटेल ने शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद टिम डेविड भी 2 रन बनाकर पटेल की गेंद पर आउट हो गए।
वहीं दूसरी तरफ एरॉन फिंच को 31 रन पर जसप्रीत बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया। उनके बाद मैथ्यू वैड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौके की मदद से 43 रन की नाबाद पारी खेली। जबकि स्टिव स्मिथ 8 रन बनाकर रन आउट हुए। भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने दो ओवर में 13 रन, बुमराह ने दो ओवर में 23 रन, हार्दिक पांड्या ने एक ओवर में 10 रन और युजवेंद्र चहल ने एक ओवर में 12 रन, जबकि हर्षल पटेल ने दो ओवर में सबसे अधिक 32 रन लुटाए।
91 रन के स्कोर का पीछा करने मैदान में उतरी टीम इंडिया ने तूफानी अंदाज में लक्ष्य का पीछा करना शुरु करते हुए पहले ओवर 20 रन जोड़े। जोश हेजलवुड के इस ओवर में रोहित ने दो छक्के जड़े, जबकि राहुल ने भी एक छक्का लगाया। तीसरे ओवर में 39 के स्कोर पर केएल राहुल छह गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए। पांचवें ओवर की दूसरी गेंद विराट कोहली 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
For his match-winning knock in the chase in the second #INDvAUS T20I, #TeamIndia captain @ImRo45 bags the Player of the Match award. 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/LyNJTtl5L3 pic.twitter.com/xihAY6wCA3
— BCCI (@BCCI) September 23, 2022
सातवें ओवर में 77 के स्कोर पर भारत का को चौथा विकेट हार्दिक पांड्या के रूप में ऑस्ट्रेलिया को मिला। हार्दिक नौ गेंदों में नौ रन बनाकर आउट हुए। भारत को आखिरी छह गेंदों में नौ रन की जरूरत थी। 8वें ओवर की पहली दो गेंदों पर छक्का और चौका जमाकर भारत को फिनिश लाइन के पार पहुंचाने वाले दिनेश कार्तिक दो गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की शृंखला में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है।