ऋषिकेश स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी हत्या मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे है। हत्याकांड के आरोपियों को लेकर उत्तराखंड के नागरिकों के बीच भारी गुस्सा है। इसी बीच अंकिता का अंतिम ऑडियो क्लिप सामने आया है। इसमें ऑडियो क्लिप में अंकिता रिजॉर्ट के एक स्टाफ से बात कर रही है। रिजॉर्ट में कुक का काम कर रहे शख्स से बातचीत में अंकिता ने रोते हुए अपना बैग मंगवाया था।
The next day we saw Ankita was missing from her room. Her bag, money, and food were left in the room: Resort staffer Manveer Singh Chauhan pic.twitter.com/1gHNsLBXBy
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 24, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अंकिता भंडारी ने रिसॉर्ट में कुक का काम करने वाले व्यक्ति से रोते-रोते कहा, कि मेरा बैग ले आओ, मेरा बैग सड़क पर रख दो, लेकिन जब रिसॉर्ट का वह कुक बैग लेकर गया, तो अंकिता वहां मौजूद नहीं थी। बताया जा रहा है, अंकिता भंडारी अपने इस आखिरी फोन कॉल में काफी डरी-सहमी हुई लग रही थी। रिसॉर्ट के कुक मनवीर सिंह चौहान ने बताया, कि फोन पर अंकिता बेहद डरी हुई लग रही थी।
उल्लेखनीय है, कि विगत पांच दिनों से लापता अंकिता भंडारी की नहर में धकेल कर हत्या कर दी गई थी। मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर पूर्व राज्यमंत्री के बेटे रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य व उसके दो मैनेजरों को गिरफ्तार कर लिया। अंकिता के शव तलाशने के लिए पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद ली। शनिवार सुबह अंकिता का शव बरामद कर लिया गया।
एसपी कोटद्वार शेखर सुयाल ने शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया, कि पौड़ी गढ़वाल के नांदलस्यूं पट्टी के श्रीकोट निवासी अंकिता भंडारी (19) वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी। वह गत 18 सितंबर को रहस्मय ढंग से लापता हो गई थी। रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य की ओर से उसकी गुमशुदगी राजस्व पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई। गुरुवार तक अंकिता का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद स्थानीय विधायक के दवाब में मामला लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया था।
सोशल मीडिया पर मामला उछलने के बाद पुलिस ने जब अपनी जांच शुरू की, तो इस मामले में रिजॉर्ट के संचालक और उसके मैनेजरों की भूमिका संदिग्ध पाई गई। रिजॉर्ट के कर्मचारियों से पूछताछ में जानकारी सामने आई है, कि 18 सितंबर को शाम करीब आठ बजे अंकिता रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित और भास्कर के साथ रिजॉर्ट से गई थी। इसके बाद करीब साढ़े दस बजे ये तीनों ही रिजॉर्ट में वापस लौटे थे।
इस आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उन्होंने सारी सच्चाई पुलिस के सामने उगल दी। पुलिस के अनुसार, 28 अगस्त 2022 को वनंत्रा रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट ज्वाइन करने वाली अंकिता के साथ 1 सितम्बर 2022 को रिजॉर्ट में ठहरे एक गेस्ट ने आपत्तिजनक और अश्लील व्यवहार किया। इसकी शिकायत जब अंकिता ने रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य से की, तो उसने उलटे अंकिता को रिजॉर्ट में आने वाले ग्राहकों से संबंध बनाने का दबाव डाला।
यह बात अंकिता ने अपने मित्रो को भी बताई थी, और इस बात को लेकर अंकिता और पुलकित के बीच विवाद चल रहा था। हत्या वाले दिन दो अलग-अलग वाहनों पर चारों लोग चीला बैराज के पास गए। वहां तीनों आरोपितों ने फास्टफूड के साथ शराब पी, और आगे चलकर नहर किनारे रुक गए। यहां पर पुलकित और अंकिता के बीच फिर से झगड़ा होने लगा। इस बीच अंकिता ने पुलकित का मोबाइल फोन छीनकर नहर में फेंक दिया। इस बात पर पुलकित को गुस्सा आ गया और उसने अंकिता को नहर में धक्का दे दिया। अंकिता ने दो बार पानी से ऊपर आकर बचाने की आवाज लगाई थी, लेकिन उसे कोई बचाने आगे नहीं आया।
इस घटना के बाद तीनों आरोपित डरकर वहां से भागकर रिजॉर्ट में आ गए। यहां पर उन्होंने कर्मचारियों को इस तरह से बताया, कि अंकिता अपने कमरे में है। इसके बाद तीनों ही राजस्व पुलिस चौकी में गुमशुदगी दर्ज कराने चले गए। एएसपी ने जानकारी दी, कि लंबी पूछताछ के बाद पुलकित आर्य (निवासी स्वदेशी भवन, आर्यनगर, ज्वालापुर हरिद्वार), अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता आर्य (निवासी दयानंद नगरी, ज्वालापुर, हरिद्वार) और सौरभ भास्कर (निवासी सूरजनगर, ज्वालापुर, हरिद्वार) को हत्या, साक्ष्य छुपाने आदि के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।