बॉलीवुड सिंगर और सिंगिंग रियलिटी शो की जज नेहा कक्कड़ इनदिनों ‘मैंने पायल है छनकाई’ गाने का रिमिक्स वर्जन गाकर सुर्खियों में है। नब्बे के दशक के सुपरहिट गाने को गाने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग नेहा कक्कड़ को कह रहे है, आपको इस गाने को खराब नहीं करना चाहिए था। नेहा कक्कड़ से गाने की ऑरिजनल सिंगर फाल्गुनी पाठक भी नाराज चल रही है।
उल्लेखनीय है, सोशल मीडिया पर एक दूसरे की बैंड बजाने के बाद नेहा और फाल्गुनी एक साथ डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नेहा और फाल्गुनी एकसाथ नजर आ रही हैं। वीडियो में नेहा कक्कड़ कह रही है, कि आज बहुत ही अच्छा दिन है, आज थियेटर राउंड की शुरुआत हम माता रानी का नाम लेकर करते है। हमारे बीच आज लीजेंड्री फाल्गुनी पाठक मैम आई है। इसके बाद फाल्गुनी पाठक गरबा गीत गाने लगती हैं और सभी लोग डांडिया डांस करने लगते है।
बता दें, नब्बे के दशक में फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) द्वारा गाये गाने ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रीमिक्स करके नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया में बुरी तरह से ट्रोल हो रही है। वहीं इस गाने की ओरिजनल सिंगर फाल्गुनी पाठक ने भी एक इंटरव्यू में नेहा कक्कड़ पर गाने के रीमिक्स को लेकर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, कि ‘मैंने पायल है छनकाई’ के रिमिक्स वर्जन ने गाने की ओरिजिनैलिटी को बदल दिया है, इसके अलावा गाने की इनोसेंस, फीलिंग्स और एसेंस को भी खत्म कर दिया है।
Gaane ka satyanash kar diya: @FalguniPathak12 on #MainePayalHaiChhankai remix version by #NehaKakkar
Tap to read: https://t.co/a0H72ArdeC#FalguniPathak #NehaKakkar #NehaKakkarSongs #Falguni #FalguniPathakSongs #OSajna #OldSongs pic.twitter.com/Bl5kIJZBz0
— Delhi Times (@DelhiTimesTweet) September 24, 2022
फाल्गुनी पाठक ने Delhi Times संग बातचीत में नेहा कक्कड़ के रिमिक्स वर्जन पर कहा- मुझे रिमिक्स वर्जन के बारे में 3-4 दिन पहले पता चला था. पहला रिएक्शन अच्छा तो नहीं था, मुझे बस उल्टी आनी बाकी थी, ऐसा हो गया था। फाल्गुनी पाठक ने कहा, कि ओरिजनल गाने की पिक्चराइजेशन में जो मासूमियत थी, उसका सत्यानाश कर दिया है। जो भी रीमिक्स करें उसे डिसेंट तरीके से करें। अगर आप पुराने गाने को युवा पीढ़ी तक पहुंचाना चाहते है, तो गाने की रिधम बदल दीजिए, लेकिन उसे चीप ना बनाए, गाने का जो एसेंस है उसे बरकरार रखें।