अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपित पुलकित आर्या पर उत्तराखंड पुलिस और अधिक शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हत्यारोपी पुलकित पर पहले भी धोखाधड़ी के मामले दर्ज हो चुके है। इनमें से एक मामला हरिद्वार में दर्ज है। ऐसे में अब उत्तराखंड पुलिस आरोपी गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत भी कार्रवाई करेगी। इसके अलावा मुकदमे में अन्य दोनों आरोपियों को भी शामिल किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस फिलहाल पुलकित आर्या के विरुद्ध सबूत इकट्ठा करने में जुटी हुई है। राज्य के डीजीपी अशोक कुमार ने जानकारी दी, कि एसआईटी पुलकित और अन्य दो आरोपियों के विरुद्ध साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। जाँच के दौरान पुलकित के कई और काले कारनामों के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिल रही है।
हत्यारोपी पुलकित के आपराधिक इतिहास को खंगालने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने एक अलग टीम गठित की गई है। पुलिस की टीम पुलकित से संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, कि पुलकित का व्यवहार अपने साथ वाले लोगों के साथ अच्छा नहीं था। ऐसे में उसके विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी। साथ ही अन्य दोनों आरोपियों को भी इसकी गैंग का सदस्य बनाया जाएगा। फिलहाल जो जानकारी मिल रही, उनको इस मुकदमे की विवेचना में शामिल किया जा रहा है।
मामले की जांच कर रही पुलिस की टीम पुलकित के रिजॉर्ट के बारे में भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है। उसने कितनी समय अवधि में किस धन से पैसा इकट्ठा किया, यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा यदि पुलकित की अवैध संपत्तियां की जानकारी जाँच के दौरान सामने आती हैं, तो गैंगस्टर के तहत उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।