भारतीय न्यायपालिका के इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (27 सितम्बर 2022) को नागरिकों के देखने के लिए यूट्यूब पर अपनी कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया। बताया जा रहा है, कि कार्यवाही को आठ लाख से अधिक दर्शकों ने देखा। सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, कि यह कदम दूरी की बाधाओं को दूर करने में एक लंबा रास्ता तय करेगा और राष्ट्र के कोने-कोने से नागरिकों को सर्वोच्च अदालत की कार्यवाही देखने का अवसर प्रदान करेगा।
सुप्रीम कोर्ट ने ने आगे कहा, कि यह एक विनम्र शुभारंभ है और अब सभी महत्वपूर्ण मामलों में कार्यवाही को लाइव-स्ट्रीम करने का प्रयास किया जाएगा, जब तक, कि कार्यवाही की लाइव-स्ट्रीमिंग सामान्य क्रम नहीं बन जाता। बता दें, मंगलवार को भारत के सुप्रीम कोर्ट के न्यायालय संख्या 1, 2 और 3 में तीन संविधान पीठें आज एक साथ बैठी थी और इन तीन न्यायालयों में कार्यवाही यूट्यूब और अन्य टीवी चैनलों के माध्यम से लाइव स्ट्रीम की जा रही थी।
देश के इतिहास में पहली बार हो रही सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ की कार्यवाही का सीधे प्रसारण की शुरुआत मंगलवार को उद्धव – शिंदे केस से हुई। उद्धव गुट की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने दलीलें रखी।
BREAKING: Supreme Court releases official statistics for first day of live streaming of cases.
8 lakh viewers watched the proceedings going on in three constitution benches. Maximum views came on bench hearing the Maharashtra political crisis with nearly 4 lakh views pic.twitter.com/plW77DGUum
— Law Today (@LawTodayLive) September 27, 2022
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही में पारदर्शिता लाने के लिए यह कदम उठाया गया है। इससे पहले 26 अगस्त को तत्कालीन CJI एनवी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ की कार्यवाही का भी वेबकास्ट पोर्टल के जरिये लाइव प्रसारण किया जा चुका है। लेकिन यह एक औपचारिक कार्यवाही थी, क्योंकि जस्टिस रमणा उसी दिन सेवानिवृत्त हो रहे थे।
उल्लेखनीय है, कि 26 सितंबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट की 3-जजों की पीठ ने यौन अपराधों और वैवाहिक विवादों से जुड़े संवेदनशील मामलों को छोड़कर शीर्ष अदालत में सुनवाई की लाइव-स्ट्रीमिंग की अनुमति दी थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट में लाइव-स्ट्रीमिंग को व्यवहार में नहीं अपनाया गया है। लेकिन कर्नाटक, गुजरात, ओडिशा समेत कई हाईकोर्ट अपने संबंधित आधिकारिक यूट्यूब पर सुनवाई का सीधा प्रसारण कर रहे है।