मंगलवार (27 सितम्बर 2022) को विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) के अवसर पर देवभूमि उत्तराखंड राज्य को पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन और पर्यटन के सर्वांगीण विकास के लिए प्रथम पुरस्कार मिला है। प्रदेश के पर्यटन व संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ से यह पुरस्कार प्राप्त किया।
#WorldTourismDay के अवसर पर @tourismgoi द्वारा दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड को बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन और पर्यटन के सर्वांगीण विकास हेतु प्रथम पुरस्कार दिया गया। उपराष्ट्रपति श्री @jdhankhar1 ने यह पुरस्कार पर्यटन मंत्री श्री @satpalmaharaj को प्रदान किया। pic.twitter.com/l1ASPJG9HH
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) September 27, 2022
उत्तराखंड को बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन और पर्यटन के सर्वांगीण विकास के लिए प्रथम पुरस्कार मिलने के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्विटर संदेश में लिखा,” इस उपलब्धि से उत्तराखण्ड के नैसर्गिक प्राकृतिक सौंदर्य एवं पर्यटन क्षेत्रों को देश व दुनिया में पहचान मिलेगी। सीएम धामी ने लिखा, “साहसिक पर्यटन के दृष्टि से प्रदेश में माउंटेनियरिंग, ट्रैकिंग, कैम्पिंग आदि गतिविधियों का काफी विस्तार हुआ है। प्रदेश सरकार चारधाम कॉरिडोर की तर्ज पर कुमाऊँ क्षेत्र में मानस खंड कॉरिडोर बनाने के लिये भी प्रयासरत है।”
उन्होंने कहा कि साहसिक पर्यटन के दृष्टि से प्रदेश में माउंटेनियरिंग, ट्रैकिंग, कैम्पिंग आदि गतिविधियों का काफी विस्तार हुआ है। प्रदेश सरकार चारधाम कॉरिडोर की तर्ज पर कुमाऊँ क्षेत्र में मानस खंड कॉरिडोर बनाने के लिये भी प्रयासरत है।
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) September 27, 2022
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा, कि उत्तराखंड को मिले दोनों पुरस्कार यह सिद्ध करते है, कि राज्य को लेकर पर्यटकों के बीच लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। पर्यटन दिवस के मौके पर सतपाल महाराज ने जानकारी दी, कि मसूरी में हेलीकॉप्टर के माध्यम से हिमालय दर्शन की सेवा का भी शुभारंभ किया गया है। पर्यटक जॉर्ज एवरेस्ट से हेलीकॉप्टर के माध्यम से हिमालय की ऊंची-ऊंची चोटियों और राज्य के अलौकिक नैसर्गिक सौंदर्य का आनंद उठा सकेंगे।
कैबिनेट मंत्री महाराज ने भविष्य की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा, कि “पर्यटकों की बढ़ती हुई रूचि को देखते हुए पर्यटन विभाग ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर एक बहुत ही आकर्षक फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कॉन्टेस्ट का भी शुभारंभ किया है। इसके अंतर्गत पांच विभिन्न श्रेणियों में फोटो एवं वीडियो ऑनलाइन आमंत्रित किए जा रहे है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से पर्यटन प्रेमियों को 25 लाख रुपए से भी अधिक के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।”
सतपाल महाराज ने कहा, कि यह सम्मान उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा, कि उत्तराखंड राज्य देश-विदेश के पर्यटकों
को देवभूमि में आने का निमंत्रण देता है, जहां पर्यटन की सभी श्रेणियों में हर प्रकार की सुविधाएं और अवसर उपलब्ध है। पर्यटन मंत्री ने बताया, कि उत्तराखंड पर्यटन द्वारा देशभर के ट्रैवल इनफ्लुएंसर के लिए भी एक आकर्षक योजना लांच की गई है, जिसके अंतर्गत अंग्रेजी ही नहीं अपितु क्षेत्रीय भाषाओं में वीडियो बनाने वाले ट्रैवल इनफ्लुएंसर का इंपैनलमेंट पर्यटन विभाग में किया जाएगा।