हाल ही में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने घर पर भोजन के लिए आमंत्रित करने वाले ऑटो ड्राइवर विक्रम दंतानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक रैली में बीजेपी की भगवा टोपी लगाए हुए नजर आया है। इस दौरान उन्होंने स्वयं को प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा प्रशंसक भी बताया है।
उल्लेखनीय है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (30 सितम्बर 2022) को एक सभा को संबोधित करने के लिए अहमदाबाद पहुँचे थे। इस दौरान पीएम मोदी को सुनने के लिए विक्रम दंतानी इस सभा में शामिल हुए। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद मीडिया से हुई बातचीत में दंतानी ने स्वयं को पीएम मोदी का फैन बताते हुए कहा, कि वह हमेशा से भाजपा के वोटर रहे है।
मीडिया से बातचीत के दौरान विक्रम दंतानी ने कहा, कि आज पीएम मोदी की सभा में दंतानीनगर से लोगों से भरी एक बस आई थी। उन्होंने कहा, कि उन्हें इस बात की कतई उम्मीद नहीं थी, कि केजरीवाल उनके घर आने को लेकर सियासत करेंगे। ऑटो ड्राइवर विक्रम दंतानी ने खुलासा किया, कि अहमदाबाद में आम आदमी पार्टी की बैठक के दौरान अरविंद केजरीवाल को उनके द्वारा निमंत्रण दिया जाना पहले से तय था। उन्होंने केवल वही किया है, जो ऑटो-रिक्शा संघ ने उन्हें करने के लिए कहा था।
इंडिया टीवी ने इस मामले के खुलासे को सोशल मीडिया पर साँझा करते हुए लिखा, “गुजरात में केजरीवाल के ड्रामे की खुली पोल… जिस ऑटो ड्राइवर के घर डिनर करने गए थे केजरीवाल, वो निकला बीजेपी समर्थक। बोला- अब कोई घर खाना खाने को बोलेगा, तो मना तो नहीं कर सकते।”
#BreakingNow: गुजरात में केजरीवाल के ड्रामे की खुली पोल…जिस ऑटो ड्राइवर के घर डिनर करने गए थे केजरीवाल, वो निकला बीजेपी समर्थक
'अब कोई घर खाना खाने को बोलेगा, तो मना तो नहीं कर सकते..'
देखिए, ऑटो चालक विक्रम दत्तानी ने और क्या कहा ?#Gujarat #AAP #BJP @nirnaykapoor pic.twitter.com/Q4hqIRZ9gC
— India TV (@indiatvnews) September 30, 2022
उल्लेखनीय है, कि इस साल के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने प्रस्तावित है। आप पार्टी के नेता भाजपा के गढ़ में सेंध लगाने के लिए तरह-तरह के चुनावी दांव-पेंच आजमा रहे है। आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल ने पंजाब की नकल करते हुए गुजरात में भी ऑटो ड्राइवर के घर खाना खाया था।
बता दें,पंजाब चुनाव से पहले आयोजित एक मीटिंग में एक ऑटो ड्राइवर ने अरविंद केजरीवाल को अपने घर पर खाना खाने के लिए आमंत्रित किया था। इस वीडियो का आप पार्टी ने जमकर प्रचार किया था। हालाँकि, बाद में यह जानकारी सामने आई थी, कि उक्त ऑटो ड्राइवर आम आदमी पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता था।