नई दिल्ली, विज्ञान भवन में आयोजित 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु द्वारा उत्तराखंड को Most Film Friendly State (Special Mention) का पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार महानिदेशक, सूचना एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद बंशीधर तिवारी ने राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में प्राप्त किया।
68वें #FilmfareAwards2022 के अन्तर्गत आज दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू द्वारा उत्तराखण्ड को Most Film Friendly State (Special Mention) पुरस्कार दिया गया। राज्य की ओर से सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। pic.twitter.com/rmAENnwLKP
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) September 30, 2022
महानिदेशक, सूचना एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद बंशीधर तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को यह पुरस्कार मिलने से प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा, कि राष्ट्रीय स्तर के इस पुरस्कार के लिए उत्तराखंड राज्य का चयन हम सभी के लिए बेहद गौरव की बात है।
महानिदेशक, सूचना एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद बंशीधर तिवारी ने कहा, कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से फिल्म उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए अहम फैसले लिए गए है। राज्य में फिल्म निर्माता-निर्देशकों के लिए अनुकूल माहौल बनाया गया है, जिसका परिणाम है, कि आज उत्तराखंड को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
उत्तराखंड को Most Film Friendly State (Special Mention) का पुरस्कार मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्विटर संदेश में लिखा, “68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अन्तर्गत Most Film Friendly (Special Mention) पुरस्कार उत्तराखण्ड को प्राप्त हुआ है। यह समस्त देवभूमिवासियों के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है। सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई।”
68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अन्तर्गत Most Film Friendly (Special Mention) पुरस्कार उत्तराखण्ड को प्राप्त हुआ है।
यह समस्त देवभूमिवासियों के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है। सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई!#NationalFilmAwards pic.twitter.com/Ql8J9z9gU1
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 30, 2022
उल्लेखनीय है, कि बीते एक वर्ष में उत्तराखंड राज्य में 150 से ज्यादा फिल्मों, वेब सीरीज, धारावाहिक, डाक्यूमेंट्री आदि की शूटिंग की गई है। इनमें प्रमुख रूप से कश्मीर में हिंदुओ के नरसंहार और पलायन पर आधारित चर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल’, शाहिद कपूर की ‘मीटर चालू, बत्ती गुल’, अक्षय कुमार अभिनीत कठपुतली, जान अब्राहिम की ‘परमाणु’, बाटला हाउस, कबीर सिंह, केदारनाथ, नरेन्द्र मोदी, स्टूडेंट आफ द ईयर, रागदेश, तड़प, वार, आदि समेत कई बड़ी फिल्मों के नाम शामिल है।
डॉ. उपाध्याय ने कहा कि राज्य में पिछले एक साल में 150 से अधिक फिल्मों, धारावाहिक, डाक्यूमेंट्री आदि की शूटिंग की गई है। इनमें द कश्मीर फ़ाइल, मीटर चालू, बत्ती गुल, परमाणु, बाटला हाउस, कबीर सिंह, केदारनाथ, नरेन्द्र मोदी, रागदेश, तड़प, वार, Man vs Wild जैसे कई नाम शामिल हैं।
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) September 30, 2022
महानिदेशक, सूचना एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद बंशीधर तिवारी ने मीडिया को बताया, फिल्म नीति को और अधिक प्रोत्साहित करने के लिए अब राज्य में शूटिंग के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा फिल्म नीति को आकर्षक बनाया गया है, जिसमें सिंगल विंडो शूटिंग अनुमति प्रदान किया जाना।
महानिदेशक, सूचना ने जानकारी दी, कि नई फिल्म नीति में रुपये 1.5 करोड़ तक अनुदान दिए जाने की व्यवस्था है। इसके साथ ही शूटिंग अवधि में पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराया जाना शामिल है। क्षेत्रीय फिल्मों को स्थानीय सिनेमाघरों द्वारा सप्ताह में एक शो अनिवार्य रूप से दिखाया जाना है।