’बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर साउथ की रीमेक फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग बेहद ठंडी रही। हालाँकि फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म को 4 स्टार रेटिंग देते हुए ऋतिक रोशन और सैफ की भूमिका को दमदार बताया था। बता दें, इस फिल्म के लिए किसी प्रकार का बॉयकॉट अभियान भी नहीं चलाया गया था, लेकिन फिर भी इसका असर साफ दिख रहा है।
उल्लेखनीय है, कि लगभग 190 करोड़ रुपए के भारी भरकम बजट की लागत से बनी विक्रम वेधा की पहले दिन की कमाई महज 10.58 करोड़ रुपए के आस-पास सिमट गई। रही। विक्रम वेधा फिल्म को पूरे भारत में करीब 4007 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। ‘विक्रम वेधा’ के निर्माताओं द्वारा मध्य भारत से लेकर उत्तर भारत तक के सिनेमाघरों में बड़ी मात्रा में स्क्रीन हासिल करने के बाद भी फिल्म की एडवांस बुकिंग अपेक्षाकृत बेहद कम रही है।
Today 90% morning shows of #VikramVedha are canceled all over India. Noon shows are having 50% less occupancy compare to day1. Means this film has become a disaster on day2 only. Landing cost of the film is ₹250Cr. Heartily Congratulations to @iHrithik Bhai Jaan.🙏🏼
— KRK (@kamaalrkhan) October 1, 2022
वहीं मणिरत्नम द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 1 (PS-1)’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है। दुनिया भर में PS-1 का ओपनिंग डे कलेक्शन 80 करोड़ रुपए रहा है। वहीं ‘विक्रम वेधा’ भारत में मात्र 10.58 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन ही कर पाई। ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की इस फिल्म का बजट 175 करोड़ रुपए है, ऐसे में ये अपने बजट का आधा ही कमा ले यही बहुत है।
#VikramVedha has a shockingly low start on Day 1, despite super-strong word of mouth… National chains underperform, while mass circuits are below par… Biz needs to multiply on Day 2 and 3 to cover lost ground… Fri ₹ 10.58 cr. #India biz. pic.twitter.com/GAq5BGgXj4
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 1, 2022
‘PS-1’ का निर्माण करने वाली फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ‘Lyca Productions’ ने अपने बयान में कहा है, कि इस मूवी को पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनाने के लिए लोगों का धन्यवाद। ‘PS-1’ को फिल्म समीक्षकों द्वारा भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म समीक्षकों के अनुसार, PS-1’ फिल्म की कहानी दमदार है और मणिरत्नम ने चोल युग के इतिहास पर लिखित पुस्तक के साथ न्याय किया है। इसके अलावा ये फिल्म शुरू से अंत तक दर्शकों को बाँधे रखती है।
Thank you for giving #PS1 the biggest ever opening day for Tamil cinema worldwide!#PonniyinSelvan1 #ManiRatnam @arrahman @MadrasTalkies_ @LycaProductions @tipsoffical @tipsmusicsouth pic.twitter.com/mhFEB66jF0
— Lyca Productions (@LycaProductions) October 1, 2022
हालाँकि, हिंदी बेल्ट में PS-1’ फिल्म का उचित ढंग से प्रमोशन ना करना उत्तर भारत में इसकी कमाई पर असर डाल रहा है। उत्तर भारत में ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और उत्तर भारत में इस फिल्म ने मात्र 3.50 करोड़ रुपए की ही कमाई की। फिल्म की कमाई का एक बड़ा हिस्सा (35 करोड़ रुपए) विदेशों से आया है। तेलुगु राज्यों में फिल्म ने 6 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं कर्नाटक में इसका कलेक्शन 5 करोड़ रुपए से भी अधिक का रहा।