अंकिता हत्याकांड की जांच के लिए गठित एसआईटी टीम की प्रभारी डीआईजी पी. रेणुका देवी ने मीडिया को जानकारी दी, कि अंकिता मर्डर केस की जांच को काफी हद तक पूरा कर लिया गया है। एसआईटी रिजॉर्ट में वीआईपी को अतिरिक्त सर्विस देने से लेकर प्रत्येक बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है। डीआईजी पी. रेणुका का कहना है, कि प्रकरण की जांच-पड़ताल अंतिम चरण में है, और शीघ्र ही इस मामले की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जाएगी।
रविवार (2 अक्टूबर 2022) को एसआईटी प्रभारी डीआईजी पी. रेणुका देवी ने अंकिता मर्डर केस में चल रही जाँच को लेकर मीडिया से खुलकर बातचीत की। एसआईटी प्रभारी डीआईजी पी. रेणुका देवी ने बताया, कि एसआईटी की जांच काफी आगे बढ़ चुकी है। हत्या के मसकद और कैसे-कैसे घटनाक्रम घटित हुआ, इस पर टीम ने काफी काम किया है।
Ankita Bhandari muder case | Uttarakhand: We've conducted a thorough interrogation of the accused. We'll further probe as we get more evidence. We've been successful in finding motive behind the crime. We've taken 3-day remand of the accused: DIG P Renuka Devi, SIT in-charge pic.twitter.com/Z6ooYxY6Sh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 2, 2022
एसआईटी प्रभारी पी रेणुका देवी ने जानकारी दी, कि पटवारी वैभव प्रताप सिंह से पूछताछ कर ली गई है। कुछ मुख्य गवाह हैं, जोकि सीधे तौर पर इस वारदात से जुड़े हैं। उन्होंने कहा, कि मुख्य आरोपी का मोबाइल पहले ही बरामद कर लिया गया था। एक-दो मोबाइल अन्य है, जिनकी तलाश की जा रही है।
एसआईटी प्रभारी के अनुसार, सभी आरोपियों से पूछताछ करने के साथ ही उनके बयान भी दर्ज कर लिए गए है। अंकिता के दोस्त से भी पूछताछ की गई है। फिलहाल इस मामले में मौजूदा वक्त में तीन आरोपी है। इन आरोपियों के अलावा अभी किसी अन्य को लेकर कोई सबूत नहीं मिले है। यदि अन्य के सबूत विवेचना में मिलते है, तो अवश्य कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है, कि अंकिता मर्डर केस में मुख्य आरोपित पुलकित आर्य समेत तीन आरोपियों को एसआईटी रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है। एसआईटी उनके बयानों और अन्य तरीकों से यह जानने का प्रयास भी कर रही है, कि घटना वाले दिन आरोपियों व अंकिता के अलावा और कौन-कौन रिजॉर्ट व घटनास्थल पर मौजूद था।
बीते शनिवार सुबह साइबर सेल की टीम कुनाऊं पुलिया पर पहुंची। यहीं आरोपियों ने अंकिता को नहर में धक्का देकर मार दिया था। टीम ने यहां काफी देर तक टॉवर सेल आईडी ट्रेकर लगाकर जांच की। इसके बाद वनंत्रा रिजॉर्ट के पास भी टीम ने ट्रेकर लगाकर जांच की। इस तकनीक से ऐसे मोबाइल नंबर से दूसरे मोबाइल और उसकी अंतिम लोकेशन भी मिल जाएगी।
एसआईटी मोबाइल नंबरों से घटना के दिन रिजॉर्ट में मौजूद खास मेहमानों की जानकारी भी जुटा रही है। हालांकि, विशेषज्ञों के अनुसार, प्रक्रिया जटिल होने के कारण जांच में कुछ वक्त जरूर लगेगा, लेकिन जाँच के बाद रिजॉर्ट में मौजमस्ती के लिए आने वाले खास मेहमान एसआईटी के संदेह के घेरे में आ सकते है।